फोटो परिचय- 4, पीएचसी पर महिलाओं की जांच करतीं चिकित्सक.
दुर्गावती.
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित पीएचसी पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संगीता सिंहा के नेतृत्व में प्रसव पूर्व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. ताकि जच्चा-बच्चा गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित रहें. पीएचसी के स्वास्थ प्रबंधक मनीष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है. पीएचसी में 110 महिलाओं की प्रसव पूर्व ब्लड प्रेशर, वजन आदि स्वास्थ्य संबंधित खतरों के लक्षणों की जांच की गयी. मौके पर आयरन, कैल्शियम के अलावा जरूरी दवाएं दी गयी. मौके पर चिकित्सा कर्मियोंमें शामिल बीसीएम आशुतोष कुमार प्रभाकर के अलावा त्रिभुवन सिंह अनुज कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

