22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

Kaimur News : जीटी रोड पर रोहुआ गांव के समीप हुआ हादसा

दुर्गावती. जीटी रोड पर रोहुआ गांव के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख अपनी मांगों के समर्थन में आधा घंटे तक जीटी रोड पर आवागमन ठप रखा. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के महेदवार गांव निवासी मनोज गिरी के पुत्र चांद गिरी उम्र 17 वर्ष अपने साथी मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी धनंजय कुमार उम्र 26 वर्ष व अमित कुमार के साथ उत्तर प्रदेश की तरफ से बाइक से अपने दो अन्य साथियों के साथ आ रहे थे. जैसे ही रोहुआ गांव के पास पहुंचे पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. इससे चांद गिरी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिये पीएचसी भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सदानंद प्रसाद, बीडीओ जावेद अख्तर व थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार घटनास्थल पर पहुंच और गुस्साये ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया गया. मृतक को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल बीस हजार रुपये दिये गये व प्रावधान के अनुसार जो भी होगा दिया जायेगा के आश्वासन के बाद ग्रामीण जाम हटा लिये. इसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel