भभुआ शहर.
सोनहन थाना अंतर्गत तमाढ़ि गांव में मंगलवार को दोपहर तालाब में कपड़ा धोने गयी 69 वर्षीया वृद्ध महिला केशरी देवी की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. सोनहन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. परिजनोंं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केशरी देवी, पति स्व केशव नाथ सिंह मंगलवार दोपहर गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित तालाब में कपड़ा धोने गयी थी. वह शाम तक वापस घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान वृद्ध महिला का शव तालाब से मिला. परिजनों ने बताया कि कपड़ा धोने के दौरान तालाब में पैर फिसल कर महिला की डूबने से मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

