भभुआ सदर. रविवार को अहले सुबह एनएच-टू पर शिवसागर थानाक्षेत्र में स्थित टेकारी गांव के समीप कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकरायी. इस भीषण हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दो छोटे बच्चों सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दोनों बच्चों व कार चालक को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. पता चला है कि कार सवार सभी लोग गया के फतेहपुर से कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे. हादसे में मृत हुआ युवक नवादा जिले के पुराना बाजार निवासी रामाश्रय प्रसाद का 40 वर्षीय बेटा गौरव कुमार बताया जाता है. घायलों में मृतक के ससुर फतेहपुर गया निवासी दशरथ प्रसाद, पत्नी गुड़िया देवी, बहू नेहा कुमारी, खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर निवासी स्व भोला प्रसाद की बेटी रितिका कुमारी, मृतक गौरव की पत्नी रजनी देवी, बेटे 12 वर्षीय शौर्य कुमार व 14 वर्षीय सौरभ कुमार और कार चालक नवादा जिले के राजेंद्र नगर शिवकुमार रावत का बेटा प्रदीप कुमार बताये जाते हैं. सूचना मिलने के बाद भभुआ थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया. = हादसे में सभी हो गये अचेत, आया गया सीएचसी हादसे के संबंध में मृतक गौरव के ससुर दशरथ प्रसाद ने बताया कि उनके दामाद, बेटी और परिवार के अन्य लोग शनिवार को देर रात फतेहपुर गया से कुंभ स्नान करने के लिए चले थे. कार प्रदीप चला रहा था. आने के क्रम में ही सुबह तीन बजे टेकारी के समीप कार चालक को झपकी आ गयी और इतने में कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. उसके बाद उनके साथ सभी लोग अचेत हो गये. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए कुदरा सीएचसी लाया गया, जहां कार सवार गौरव कुमार को चिकित्सक द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, गंभीर रूप से घायल अन्य सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल लाये जाने के बाद गंभीर रूप से जख्मी मृतक के दोनों बेटे सौरभ व शौर्य सहित कार चालक प्रदीप को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर किया गया. = डीपीएम की मदद से घायलों को भेजा गया वाराणसी इधर, सुबह सबेरे मिली हादसे की जानकारी पर डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गये, जहां उनके द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल सभी लोगों का समुचित इलाज कराया गया. डीपीएम के निर्देश पर ही घटना में बुरी तरह से घायल दोनों बच्चों और चालक को तत्काल ही एंबुलेंस की सहायता से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. दरअसल, सदर अस्पताल से संचालित सभी एंबुलेंस चालक को हायर सेंटर रेफर किये जाने के बाद गंभीर मरीजों को वाराणसी की जगह पटना पीएमसीएच ले जाने का निर्देश प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है