नुआंव. बीते दो माह में नुआंव व रामगढ़ बाजार के जेवर दुकानों व मकान का ताला तोड़ लाखों रुपये के आभूषण चोरी करने मामले में पुलिस द्वारा उक्त कांड के उद्भेदन की गुत्थी बहुत जल्द सुलझने वाली है. बक्सर जिले के इटाढी थाना के जमुआव गांव के एक स्वर्ण दुकान पर चोरी करने के प्रयास के दौरान ग्रामीणों द्वारा एक आरोपित की धुनाई के बाद पुलिस को सौंपे जाने के बाद से चोरी की गुत्थी सुलझने के आसार दिख रहे हैं. इसको लेकर कैमूर पुलिस बक्सर पहुंच आरोपित को रिमांड पर लेने की कार्रवाई में जुट गयी है. दरअसल, बीते मंगलवार की देर रात बक्सर जिले के इटाढी थाना अंतर्गत जमुआव गांव के पूनम ज्वेलर्स व बर्तन दुकान पर रात दो बजे के करीब छह की संख्या में उत्तर प्रदेश के बदायूं से आये चोरों का गैंग दुकान का ताला तोड़ चोरी करने के फिराक में था. इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी. ग्रामीणों द्वारा जब इन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, तो आरोपित फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले, किंतु एक आरोपित ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. उसकी ग्रामीणों ने जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी प्रदीप कुमार के निर्देश पर नुआंव थानाध्यक्ष विकास कुमार नुआंव में चोरी के पीड़ित दुकानदार को साथ लेकर इटाढी थाने पहुंचे. पुलिसिया अनुसंधान के दौरान आरोपित द्वारा नुआंव में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी. शुक्रवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी पुष्टि करते हुए मोहनिया डीएसपी ने कहा कि बक्सर डीएसपी से बात हुई है, उसे रिमांड पर कैमूर लाने की कवायद चल रही हैं. बहुत जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जायेगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले आरोपित चोरों का गिरोह काफी शातिर है, इनके द्वारा कहीं भी चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले उक्त स्थल की रेकी की जाती है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दिन उक्त स्थल पर से 50 से 60 किलोमीटर दूर पहले ही अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर वहां पहुंचकर घटना को अंजाम दिया जाता रहा, जिससे पुलिस को उनका लोकेशन नी मिल पाता था. इधर, बीते दो माह की घटनाओं पर नजर डाले तो नुआंव के दो स्वर्ण दुकान का ताला व तिजोरी तोड़ व रामगढ़ के एक मकान का ताला तोड़ चोरों द्वारा लगभग 70 लाख रुपये से अधिक के आभूषण व एक लाख नकद रुपये चोरी किये जा चुके हैं, जिसको लेकर पुलिस की भी नींद उड़ी हुई थी. वहीं, अब उक्त मामले में बक्सर में एक की गिरफ्तारी हाेने के बाद घटना के उद्भेदन के आसार दिख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है