39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

फाइलेरियारोधी दवा का साइड इफेक्ट नहीं

kaimur news. डॉ सत्य स्वरूप ने बताया कि दवा सेवन के उपरांत पूरे जिले से साइड इफेक्ट का कोई भी गंभीर मामला नहीं आया है. कुछ लोगों को मामूली दिक्कत जैसे सिर चकराना, जी मितलाने आदि जैसी परेशानी हुई है, जिसका त्वरित समाधान टीम द्वारा किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ सदर. जिले में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. भभुआ शहरी एवं कुदरा प्रखंड को छोड़कर बाकी सभी प्रखंडों में अभियान संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिले में करीब 15 लाख लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सत्य स्वरूप ने बताया कि सभी को दवा का सेवन करना चाहिए. दवा पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है. लगातार पांच साल एक बार साल में दवा का सेवन करने से व्यक्ति फाइलेरिया के संक्रमण से अपने आप को काफी हद तक सुरक्षित कर सकता है. उन्होंने अपील की कि सभी लोग अभियान के दौरान दवा का सेवन करें. अपने परिवार व अन्य प्रियजनों को भी दवा सेवन करने के लिए प्रेरित करें. डॉ सत्य स्वरूप ने बताया कि दवा सेवन के उपरांत पूरे जिले से साइड इफेक्ट का कोई भी गंभीर मामला नहीं आया है. कुछ लोगों को मामूली दिक्कत जैसे सिर चकराना, जी मितलाने आदि जैसी परेशानी हुई है, जिसका त्वरित समाधान टीम द्वारा किया गया है. साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में रैपिड रिस्पांस टीम की तैनाती की गयी है, जो किसी भी स्थिति से निबटने में सक्षम है.

यह दवा परजीवी मारने में है असरदार

डॉ स्वरूप ने बताया कि जिन लोगों में दवा सेवन के बाद उल्टी, चक्कर एवं सिरदर्द जैसी शिकायत आयी है, इससे उनके क्षेत्र में फाइलेरिया परजीवी का संक्रमण होने की पुष्टि होती है. इसे आसान शब्दों में समझें तो यह कह सकते है कि दवा सेवन के बाद अगर किसी को इस तरह की शिकायत होती है, तो इससे यह स्पष्ट होता है कि शरीर में पहले से फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे. इस दौरान दवा का सेवन करने से परजीवी मरते हैं, जिसके कारण उल्टी, चक्कर या सिरदर्द जैसे छोटी-मोटी शिकायत हो सकती है. अगर इसे दूसरे रूप में समझें तो यह एक शुभ संकेत है कि दवा फाइलेरिया परजीवी को मारने में असरदार साबित हो रही है. साथ ही कहा कि एक महत्वपूर्ण बात हमेशा याद रखें कि दवा का सेवन कभी भी खाली पेट नहीं करना है. खाली पेट दवा का सेवन करने से भी दवा का कुछ प्रतिकूल असर आ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel