10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवोदय की छात्रा काजल कुमारी का राष्ट्रीय परेड में चयन, कैमूर का बढ़ाया मान

गणतंत्र दिवस 2026 पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति को सलामी टीम में होंगी शामिल

गणतंत्र दिवस 2026 पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति को सलामी टीम में होंगी शामिल आठ प्रशिक्षण शिविरों के बाद मिला राष्ट्रीय स्तर का गौरव भभुआ नगर. कुछ कर दिखाने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी बाधा सफलता की राह नहीं रोक सकती, इस कथन को साकार कर दिखाया है कैमूर जिले की जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया की कक्षा नौवीं की छात्रा काजल कुमारी ने. छात्रा काजल कुमारी का चयन वर्ष 2026 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ, नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परेड के लिए हुआ है. यह कैमूर जिले के लिए गर्व का क्षण है. क्योंकि, काजल देश की राजधानी में राष्ट्रीय कार्यक्रम में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति को दी जाने वाली सलामी टीम की सदस्य के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया व पूरे कैमूर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी. गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में एनसीसी की शुरुआत वर्ष 2024 में हुई थी. अल्प समय में ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एनसीसी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. एनसीसी के सीटीओ अमरीश कुमार सिंह के अथक परिश्रम, कुशल निर्देशन व नियमित प्रशिक्षण के कारण विद्यार्थियों ने कठिन अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें काजल कुमारी का प्रदर्शन प्रारंभ से ही उत्कृष्ट रहा. गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन से पूर्व काजल कुमारी ने गया व पटना में आयोजित आठ प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया है. कठिन चयन प्रक्रिया व अनुशासित प्रशिक्षण के बाद अंततः उनका चयन राष्ट्रीय परेड के लिए हुआ है. इस उपलब्धि पर 42 बिहार बटालियन के कमांडर कर्नल डीएस मलिक, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार, विद्यालय के प्राचार्य चौधरी मनार्जन सिंह, उपप्राचार्य प्रेम सुंदर तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने काजल कुमारी को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel