रामपुर.
पुलिस ने बेलांव थाना क्षेत्र के सोनरा गांव से मारपीट व छेड़खानी के मामले में अभियुक्त बुचुन राम के 30 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार राम को बुधवार कोगिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि चार फरवरी 2025 को पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया था. इसी आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित को खोज रही थी. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अभियुक्त को उसके गांव से गिरफ्तार कर सीएचसी में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है