चैनपुर. थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित बघैला गांव के जंगल में एक अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल भभुआ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक मजदूर चैनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव निवासी दुखहरण राय के 35 वर्षीय पुत्र सदानंद राय बताया जाता है. सदानंद राय की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में ले सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. घटना के संबंध में पता चला है कि सदानंद राय बघैला जंगल में किसी काम से गया था. शुक्रवार की देर शाम जंगल में वह वाहन की चपेट में आ गया. सदानंद राय की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची, परिजनों का रो-रोकर होकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे गांव में मातम पसर गया. लोग का मानना है कि परिवार चलाने के लिए वह कमाने गया था, लेकिन जान गंवाकर वापस लौटा. इस घटना के बाद परिजनों ने उचित मुआवजा के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की है. उनका कहना है कि कई घंटे तक शव थाने में पड़ा रहा, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि जैसे ही इस मामले में आवेदन प्राप्त होगा, मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

