भभुआ कार्यालय. लंबे समय से जिले में गंगा का पानी लाने का वादा किया जा रहा था, जिसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को प्रगति यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 423 करोड़ की लागत से गंगा का पानी अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिये कैमूर के ककरैत नहर में पहुंचाने की घोषणा की. अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिये 400 क्यूसेक पानी गंगा से कैमूर में लाने की योजना है. इससे सबसे ज्यादा फायदा सिंचाई व्यवस्था को होगा. इस योजना का लाभ सबसे अधिक दुर्गावती, रामगढ़ और नुआंव के लोगों को मिलेगा. तीनों प्रखंडों के 10000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा. गंगा का पानी कैमूर में ले जाने की योजना को जमानिया गंगाजल उद्भव योजना का नाम दिया गया है. इस योजना के प्राक्कलन सहित प्रारूप मुख्यमंत्री के सामने जगदहवां डैम पर सिंचाई विभाग के द्वारा दिखाया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त योजना की घोषणा समीक्षा बैठक के दौरान की.
गंगा जी से 11 किलोमीटर ककरैत नहर में पहुंचाया जायेगा पानी
जमानिया गंगाजल उद्भव योजना के तहत उत्तर प्रदेश में जमानिया के पास गंगा नदी से अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिये पानी को ककरैत नहर में गिराया जायेगा. इस योजना पर करीब 423 करोड़ का खर्च आयेगा. गंगा नदी से ककरैत नहर 11 किलोमीटर दूर है. नहर के जरिये दुर्गावती, रामगढ़ और नुआंव में करीब 10000 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.गंगा का पानी पहुंचाने का वादा रहा है चुनावी मुद्दा
कैमूर जिले में गंगा का पानी पहुंचाने का मामला चुनावी मुद्दा रहा है. पिछले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के नेताओं के द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि अगर हमारी जीत होती है, तो हम कैमूर जिले में गंगा का पानी पहुंचने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उक्त योजना की घोषणा किये जाने के बाद रामगढ़ के विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमने चुनाव में कैमूर जिले में गंगा का पानी पहुंचाने का जो वादा किया था, उसे अपने मुख्यमंत्री से कहकर पूरा करने का काम किया है. इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा. दुर्गावती, रामगढ़ और नुआंव के किसानों को सिंचाई में काफी सुविधा मिलने लगेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है