कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 दिनों के अंदर शातिर चोरों ने एक पिकअप, दो बाइक तथा एक कंपनी से आठ लाख रुपये की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. लेकिन, खास बात यह है कि अभी तक एक भी घटना का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पायी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद है. चोरों का संगठित गिरोह लगातार दुर्गावती क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है. घटनाओं पर गौर करें तो दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी ताहिर कुरैशी घर से 27 मार्च की शाम पांच बजे बाइक से चेहरिया बाजार में सामान खरीदने आये थे. जैसे ही वे दुकान में सामान खरीदने गये, मौका पाकर वाहन चोर उनकी बाइक उड़ा ले गये. जब वे बाइक के पास आये तो उनकी बाइक गायब मिली. काफी खोजबीन करने के बाद ताहिर कुरैशी ने 28 मार्च को दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं, दूसरी घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में घटी, जहां एक अप्रैल की रात उपेंद्र गुप्ता अपना पिकअप खजुरा गांव स्थित भवानी मां मंदिर के पास खड़ा किये थे. जब सुबह वह वहां आये तो देखा गाड़ी गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद उन्होंने दो अप्रैल को दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तीसरी घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के निपरान गांव में घटी, जहां 9 अप्रैल की शाम पांच बजे प्रेम चौधरी अपने दरवाजे के सामने मोटरसाइकिल को खड़ा किये थे. सुबह वहां से मोटरसाइकिल गायब मिली. काफी खोजबीन करने के बाद उन्होंने 10 अप्रैल को दुर्गावती थाने में दर्ज प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चौथी घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवरियां मोड की पूरब तरफ जीटी रोड की बगल में घटी, जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी प्रवीण कुमार ने मसाला व पानी पैकेज का उद्योग लगाया है. प्रवीण कुमार जब 6 अप्रैल की शाम पांच बजे अपने उद्योग के पास पहुंचे, तो देखा कि अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. मोटर, स्टार्टर, सीसीटीवी, आरओ मशीन सहित 800000 का सामान चोरी कर ली गयी है, साथ ही सात लाख रुपये की कीमत की मशीन क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. प्रवीण कुमार ने इस मामले में दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन किसी भी मामले का उद्भेदन पुलिस अभी तक नहीं कर पायी है. इससे लोगों में दहशत के साथ पुलिस के प्रति आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है