कुदरा.
थाना क्षेत्र के नसेज गांव में तालाब में डूबने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नसेज गांव के श्रीकांत पाल के रूप में की गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. बताया जाता है मृतक शौच के लिए गहरे तालाब के पास गया था. वहीं, पैर फिसलने से बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गयी. उक्त घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि नसेज गांव से पानी में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित पक्ष द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

