भभुआ सदर. सोमवार को दोपहर में एक बार फिर से शहर में मौसम का मिजाज बदल गया. इस दौरान दोपहर में तेज बारिश के बीच ओले गिरते रहे. इधर, सोमवार दोपहर बाद आयी केवल 20 मिनट की ही झमाझम बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. तेज बारिश की वजह से शहर के हृदय स्थली एकता चौक सहित सदर अस्पताल, स्टेडियम रोड आदि के समीप भारी जलजमाव हो गया. सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण मोटरसाइकिल व स्कूटी जहां-तहां बंद हो गये. दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से तो राहत दी, लेकिन भारी बारिश ने भभुआ शहर की सूरत ही बदल दी, अधिकांश सड़कें तालाब बनी नजर आने लगीं. साथ ही शहर के सभी मार्गों पर घंटों पानी लगा रहा, जिससे यातायात व्यवस्था ठप रही और शहर थम-सा गया. शहर में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के कारण चारों ओर स्थिति अस्त-व्यस्त रही. = बारिश के बाद जलजमाव ने बढ़ा दी परेशानी वैसे तो सोमवार को दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत जरूर दी, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण शहरवासियों की परेशानी भी काफी बढ़ गयी. शहर के एकता चौक से पटेल चौक तक जलजमाव के कारण लगभग घंटे भर तक पैदल राहगीरों का गुजरना तो दूर वाहनों तक की आवाजाही मुश्किल हो गया. वहीं, पुराना चौक से उत्तर मुहल्ला जाने वाले मार्ग में सड़क पर तेजी से पानी बह रहा था, जहां सड़क व नाले का कोई पता ही नहीं चल रहा था़ इतना ही नहीं शहर के सब्जीमंडी, पुराना बाजार, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप, चकबंदी रोड, छावनी मुहल्ला, देवी जी रोड, वीआईपी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, भभुआ ब्लॉक सहित अन्य मार्गों में जलजमाव की स्थिति शहरवासियों की परेशानी बढ़ाती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है