भभुआ. शहर के चकबंदी बाईपास रोड वार्ड नंबर 11 में घर बना कर रह रहे अमरनाथ सिंह के घर पर चढ़ कर कुछ लोगों ने फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर अमरनाथ सिंह की पत्नी जो उस समय अपने घर में मौजूद थी, जो सदर थाना भभुआ में दो नामजद तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची भभुआ पुलिस द्वारा अमरनाथ सिंह के घर के पास से एक पिस्टल की मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किया गया है. इधर, गुड़िया देवी द्वारा पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उसकी लड़की वर्षा कुमारी की शादी 18 अप्रैल को होने वाली है. इस शादी को लेकर 15 अप्रैल को हमारे घर के तथा पड़ोस के पुरुष सदस्य लड़की का तिलक चढ़ाने हेतु चांद थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव में गये थे. तभी 15 अप्रैल की रात नौ बजे के आस-पास भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के राजलाल के दो पुत्र पीयूष पटेल और प्रिंस पटेल अपने आठ-दस साथियों के साथ मकान पर पहुंचे और मेरे दरवाजे के पास पूरब तरफ से गोली चलाने लगे. इसके बाद हमलोगों ने हल्ला करते हुए पुलिस को फोन किया. हंगामा देख अपराधी भाग निकले. आवेदन में यह भी कहा गया कि कुछ दिन फोन पर पांच लाख रंगदारी मांगी गयी थी और नहीं देने पर मुझे और मेरी बेटी को शादी के दिन यानी 18 अप्रैल को गोली मारने की धमकी दी गयी थी. महिला ने पुलिस को आज होने वाली शादी को लेकर इन पेशेवर अपराधियों से सुरक्षा दिलाने की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

