भभुआ सदर. रविवार को शहर के चकबंदी रोड स्थित एक मकान से दो देसी पिस्टल और चार मैगजीन के साथ धराये दो युवकों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में भभुआ थाने के एएसआई राहुल कुमार द्वारा दोनों तस्करों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें एएसआई राहुल कुमार ने बताया है कि रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे वह थाना पर बैठे थे़ इसी दौरान थानाध्यक्ष द्वारा सूचना मिली कि चकबंदी रोड में भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के समीप धर्मराज पाठक के बेटे कुंदन पाठक का घर है, जिसमें रहनेवाले किरायेदार अवैध पिस्टल और कारतूस रखे है. सूचना पर परिक्ष्यमान एएसआई प्रदीप कुमार और दलबल के साथ वह मौके पर पहुंचे और सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त घर को घेर लिया गया़ इस दौरान आसपास के लोग भी जुट आये. इसके बाद कुंदन पाठक के मकान में रह रहे किरायेदार का दरवाजा खुलवाया गया, तो अंदर दो युवक उपस्थित पाये गये. दोनों युवक सोनहन थानाक्षेत्र के डिहरमा गांव निवासी श्याम नारायण राय का 25 वर्षीय बेटा ऋषभ राय और हीरा राय का 26 वर्षीय बेटा विष्णु राय है. कमरे की तलाशी के दौरान कमरे के अंदर रैक पर रखे जूते के डब्बे से दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन जिसमें एक लोडेड मैगजीन में पांच कारतूस व जूते के बॉक्स से पांच कारतूस कुल दस कारतूस व दो खोखा बरामद किया गया. दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने एफआइआर दर्ज कर पिस्टल और मैगजीन के साथ धराये दोनों युवकों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

