कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड में 35 दिनों में दो बच्चों के गायब हो जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह की सक्रियता पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इधर, सरैयां गांव के दो बच्चों को गायब हो जाने के बाद लोगों में तरह-तरह के चर्चाएं चौक चौराहे पर दिनभर होती रही. लोगों के जेहन में इसे लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे है कि आखिर बच्चे गायब कैसे हो जा रहे हैं. इस तरह से रविवार को कर्मनाशा बाजार से सरैयां गांव निवासी विक्की यादव के 18 माह का पुत्र आरएन यादव को बच्चा चोर गिरोह के सदस्य बच्चे की मां के सामने से ही भ्रमित कर ले भागे. इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के गांवों में फैली लोग दहशत में हो गये. 24 घंटे बाद भी मासूम बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस खोजबीन में जुटी हुयी है. एक माह पहले भी इसी तरह आठ मार्च को दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव निवासी गिरजा मल्लाह का पुत्र अजीत कुमार सात वर्ष गायब हो गया था, जिसका अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दुर्गावती थाना क्षेत्र से महज 35 दिनों में ही दो बच्चाें के गायब हो जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मालूम हो कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी विक्की यादव की पत्नी रविवार को 11 बजे अपने 18 महीने के बच्चे आरएन यादव के साथ सामान खरीदने व गैस चूल्हा बनवाने कर्मनाशा बाजार आयी थी और कर्मनाशा बाजार के दक्षिण तरफ वह महिला गैस चूल्हा बनवा रही थी, तभी बाइक सवार एक युवक महिला के पास आया और दीदी चला पानी पी ला कहकर भ्रमित कर दिया, फिर भी महिला ने संयत होकर मैं पानी नहीं पिऊगीं कहकर इंकार करते हुए एक अंजान को पीछे पड़ते देख उससे पीछा छुड़ाना चाहा. इस बीच महिला का बच्चा रो रहा था, जिसे बच्चा चोर गिरोह का सदस्य सहानुभूति दिखाते हुए अपने गोद में ले लिया और जैसे ही महिला गैस चूल्हा के बनवायी का पैसा दुकानदार को देने लगी. बच्चा चोर गिरोह का सदस्य बच्चे को लेकर भाग निकला, जब महिला देखी कि उसका बच्चा वहां पर नहीं है तो उसके होश उड़ गये और महिला बच्चे को नहीं देख रोने बिलखने लगी. थोड़े ही देर में लोगों की भीड़ वहां पर जुट गयी और लोग दहशत में पड़ गये. घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद दुर्गावती पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और कर्मनाशा बाजार स्थित दक्षिणी लेने में लगे सीसीटीवी खंगालने लगी. पुलिस द्वारा काफी देर तक सीसीटीवी खंगाला गया, लेकिन बच्चा चोर गिरोह के सदस्य सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिख सका. बच्चा चोर गिरोह के सदस्य की पहचान के लिए महिला को भी साथ लाया गया और उसे भी सीसीटीवी दिखाया गया. लेकिन महिला भी बच्चा चोर गिरोह के सदस्य को नहीं पहचान सकी. इधर, 24 घंटे बाद भी लापता मासूम बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. – एक माह पहले भी सरैया से अजीत हुआ था गायब एक माह पहले सरैया गांव से ही गिरिजा मल्लाह का पुत्र अजीत कुमार गायब हुआ था, जिसका भी अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस भी अभी तक बच्चे को ढूंढ़ने में सफल नहीं हो पायी है. इसी बीच एक और बच्चा सरैया गांव का ही मां के सामने से गायब हो जाने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. दोनों गायब बच्चों के पिता गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन फिर भी बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य बच्चों को गायब कर दे रहे हैं. पहली घटना में लोग समझ रहे थे कि किसी तरह खेलने कूदने के दौरान बच्चा गायब हो गया होगा. लेकिन दूसरी घटना मां के सामने से ही घटित होने से लोगों में दहशत बन गया है कि इस क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है, कभी भी इस तरह की घटना उनके साथ भी घट सकती है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने कर्मनाशा बाजार से गायब बच्चे के मामले में बताया कि इसमें महिला का ही कोई खेल है. मामला फ्रॉड निकलेगा. पुलिस दोनों मामलों को लेकर गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है