भगवानपुर. चैत्र नवरात्र के द्वितीया को स्थानीय क्षेत्र के साथ दूरदराज इलाकों के मुंडेश्वरी धाम पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने यहां मां नवदुर्गा के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी के दर्शन-पूजन किये. इस दौरान धाम परिसर पहुंचने वाली सीढ़ियों पर लाइन में खड़े दर्शनार्थियों ने जय मां मुंडेश्वरी, जय भवानी, जय माता दुर्गे का जयघोष करने के साथ-साथ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके””””…., ””””जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी””””… इत्यादि देवी मंत्रों का उच्चारण कर आदिशक्ति माता का ध्यान भी करते देखे गये. बता दें कि माता मुंडेश्वरी धाम में धार्मिक न्यास परिषद द्वारा सुबह की पूजा-अर्चना किये जाने के साथ निर्धारित समयानुसार दिन के तीन शिफ्टों में जगत जननी मां मुंडेश्वरी की आरती उतारी जाती है, इनमें प्रातः बेला की मंगला आरती व दोपहर की मध्याह्न आरती के साथ माता के दरबार में शाम के वक्त होने वाली संध्या आरती शामिल है. सोमवार को इन आरती कार्यक्रमों में भी बहुत सारे दर्शनार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उक्त तीनों आरती कार्यक्रमों के मौकों पर काफी भीड़-भाड़ की स्थिति होने की वजह से मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने पर दर्शनार्थियों के कई जत्थे धाम परिसर में ही खड़े होकर मंदिर के पुजारियों के सूर में सूर मिलाकर माता अंबे गौरी की आरती गाते देखे गये. मालूम हो नवरात्र के आरंभ में ही काफी ज्यादा गर्मी पड़ने के साथ तीखी धूप पड़ने लगी है, जिसका ध्यान रखते हुए धार्मिक न्यास समिति द्वारा मुंडेश्वरी धाम परिसर में श्रद्धालुओं के छांव हेतु टेंट लगाने के साथ उनके पांव में छाले पड़ने से बचाव के लिए फर्श पर ग्रीन कलर के मैट बिछाया गया है. साथ ही धाम कैंपस में जगह जगह शुद्ध पेयजल के आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. धाम पहुंचने वाले थके-हारे देवी भक्तों के आराम फरमाने के लिए भी न्यास समिति द्वारा उत्तम व्यवस्था की गयी है. खबर लिखे जाने तक धार्मिक न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह धाम में ही उपस्थित थे तथा दर्शनार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था व सुविधाओं के मद्देनजर न्यास कर्मियों से पूछताछ करने के साथ उन्हें आवश्यक निर्देश भी दे रहे थे. मंदिर के प्रधान पुजारी उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि माता ब्रह्मचारिणी की सच्चे मन से पूजा-पाठ व उनका ध्यान करने से हरेक क्षेत्र में सिद्धि व सफलता मिलती है, साथ ही सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है