मोहनिया सदर. प्रखंड अंतर्गत पंचायत मुख्यालय भरखर में प्रगति यात्रा पर 18 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत की तैयारी मुखिया द्वारिका सिंह व ग्रामीणों द्वारा जोर-शोर से की जा रही है. उनके आगमन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. उनके स्वागत में किसी तरह की कमी न रह जाये, इसको लेकर सभी लोग तन-मन से लगे हुए हैं. सीएम के भरखर आगमन की पूर्व संध्या पर यानी 17 फरवरी की शाम पंचायत सरकार भवन सहित सभी सरकारी भवनों व घरों में दीप जलाये जायेंगे. इसकी जानकारी मुखिया द्वारिका सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि भरखर में दीपावली मनायी जायेगी. मुख्यमंत्री का आगमन भगवान राम की अयोध्या वापसी से कम नही होगी, क्योंकि हमारे सूबे के मुखिया राजधानी से चलकर सीधे हम लोगों के बीच आयेंगे. इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है. हम सब अपने अतिथि के स्वागत के लिए पलकें बिछाये उनकी प्रतीक्षा कर रहे है. सीएम के आगमन से भरखर के भाग्य जाग गये हैं.
1910 के सर्वे में भी भरखर गांव का नाम शामिल
गौरतलब है कि आजादी के 78 वर्ष में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब कोई मुख्यमंत्री भरखर गांव में आ रहे हैं. 1910 के सर्वे में भी भरखर गांव का नाम शामिल है. इधर, भरखर वासी इसे अपना सौभाग्य मान रहे हैं कि उनके गांव में मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है. जिस तरह भगवान श्रीराम के आगमन को लेकर शबरी लंबे समय से उनकी राह देखती रही और एक दिन उनकी कुटिया में प्रभु के पावन चरण पड़ने से धन्य हो गयी, ठीक उसी तरह जब से भरखर में सीएम के आगमन की कवायद तेज हुई है, तब से गांववासी अपने सूबे के मुखिया के दर्शन व स्वागत के लिए लालायित हैं.सीएम को कुमकुम व चंदन का टीका लगायेंगी महिलाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब गांव पहुचेंगे, इसी क्रम में महिलाएं उनकी आरती उतारेंगी. कुमकुम व चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत करेंगी. इसकी जानकारी मुखिया ने दी. उन्होंने बताया कि इस यादगार पल में महिलाएं मंगलगीत भी गायेंगी. जिस तरह हमारे देश में अतिथि देवो भव: की परंपरा है, उस परंपरा का पूरी तरह निर्वहन किया जायेंगा. इस सुनहरे पल को इतना यादगार बनाया जायेगा कि हमारी यादें हमेशा के लिए हमारे अतिथि के दिल में बस जाये. अन्य जिलों की प्रगति यात्रा के साथ यहां की प्रगति यात्रा गौरवपूर्ण हो, जिसे कभी भुलाया न जा सके.हरियाली पार्क, छठ घाट सहित कई स्थलों को देखेंगे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भरखर पहुंच पंचायत सरकार भवन, छठ घाट, सामुदायिक भवन, पीसीसी, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन एवं निरीक्षण करेंगे. वहीं, भरखर से निकलने के बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री डडवा बाजार समिति पहुंचेंगे, जहां परिसर में बने भवन का उद्घाटन एवं कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण भी करेंगे, जिसे लेकर बाजार समिति को भी चकाचक कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है