भभुआ सदर. शनिवार को मोहनिया से पैदल आ रहे एक 35 वर्षीय युवक की रतवार स्टैंड के समीप संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृत युवक रतवार गांव निवासी स्व बाढू खरवार का बेटा राजन खरवार बताया जाता है. मृतक के परिजनों ने युवक की मौत के संबंध में लू लगने की बात पुलिस को बतायी है. मृतक के ससुर दुर्गावती थानाक्षेत्र के अवहरिया भोला खरवार ने बताया कि उनके दामाद शनिवार दोपहर एक बजे मोहनिया से पैदल ही तीन किलोमीटर दूर अपने गांव रतवार आ रहे थे. आने के क्रम में वह जैसे ही रतवार स्टैंड के समीप पहुंचे कि अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी, तो उनके द्वारा वहां खड़े लोगों से पानी पिलाने को कहा गया. स्थिति खराब देख दो लोग पानी लाने के लिए दौड़े, लेकिन जब तक पानी लेकर आते उनके दामाद की स्टैंड के समीप ही गिरकर मौत हो गयी. हालांकि, युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, युवक की मौत होने की जानकारी पर भभुआ थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां पंचनामा कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद जानकारी पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक की पत्नी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

