चैनपुर. थाना क्षेत्र के डीह गुलड़ीया गांव मे संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद मृतक महिला के पिता द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक महिला डीह गुलड़ीया गांव निवासी जोगिंदर राम की पत्नी चंदा कुमारी बतायी जाती है. घटना के संबंध में पता चला है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव की चंदा कुमारी की शादी करीब 13 वर्ष पहले डीह गुलड़ीया गांव निवासी विश्राम राम के पुत्र जोगिंदर राम से हुई थी. बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में चंदा देवी की मौत के बाद जैसे ही उसकी सूचना मायके वालों को मिली, तो उनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. लेकिन, जब तक डीह गुलाड़िया गांव पहुंचती तब तक मृतक महिला का अंतिम संस्कार हो चुका था. इससे संबंधित जानकारी लेने पर विश्राम राम ने बताया उनकी बहू चंदा कुमारी मायके से यहां आयी और अपने साथ दवा भी लायी थी. दवा खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उनका पुत्र उसे इलाज के लिए इलिया लेकर जा रहा था, तो रास्ते में ही चंदा की मौत हो गयी. इसकी सूचना उसके मायके वालों को दी गयी, लेकिन जब 10 बजे रात तक उसके मायके से कोई नहीं आया, तो अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पिता की सूचना पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है