# यूपी और बिहार के पहलवानों ने दिखाये दांव-पेच मोहनिया शहर. मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के दो स्थानों पर दंगल का आयोजन किया गया. कुदरा प्रखंड के नटेया गांव व मोहनिया प्रखंड के दादर गांव में मेला के साथ दंगल का भव्य आयोजन हुआ. इसमें उत्तर प्रदेश व बिहार के विभिन्न जिलों से आये पहलवानों ने अपने दमखम व दांव-पेच का प्रदर्शन किया. दादर गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला के साथ दंगल का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. उद्घाटन के पश्चात पहलवानों ने कुश्ती मुकाबलों में भाग लिया. विजेता पहलवानों को शॉल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसी तरह कुदरा प्रखंड के नटेया गांव में आयोजित मेला व दंगल में भी बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. लोगों ने कुश्ती मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया. मकर संक्रांति के अवसर पर दादर में आयोजित मेला इस वर्ष खास आकर्षण का केंद्र रहा. मेले में बड़े चरखे, बच्चों के मनोरंजन के लिए हाथी-घोड़ा, ब्रेक डांस सहित कई तरह के झूले लगाये गये थे. बच्चों ने झूलों व चरखों का जमकर आनंद लिया. वहीं महिलाओं के लिए सिल, ओखली सहित रसोई उपयोगी सामग्री की दुकानें लगी थीं, जहां महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेले में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दंगल में भाग लेने वाले प्रमुख पहलवानों में शमशेर सिंह (चकिया), मृत्युंजय (मुगलसराय), मोहन कुमार (सिझुआ), अमन (गाजीपुर), रियासत (पानापुर) सहित कई नामी पहलवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

