रामपुर. अपर समाहर्ता सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे और पंजी, संचिका, कैशबुक सहित अन्य पंजियों की जांच के उपरांत अपने काम से कार्यालय पहुंची जनता की भी बातें सुनीं. अपर समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि कार्यालय पहुंच सर्वप्रथम क्षेत्र से आवेदन लेकर आये फरियादियों की बातें सुनी गयीं, जिसमें बेलांव गांव के मुसहर समुदाय से आये एक फरियादी का आवेदन था कि विवाद के कारण मापी नहीं की जा रही हैं, जिसे लेकर सीओ को निर्देशित किया गया है कि अगले जनता दरबार में उक्त फरियादी का मापी सुनिश्चित करायी जाये. इसके साथ ही परिमार्जन, दाखिल खारिज, कैशबुक, संचिका पंजी की बारीकी से जांच की गयी, जो संतोष जनक मिला. कहा कि दाखिल खारिज, परिमार्जन के कार्य में तेजी लाते हुए अन्य संचिकाओं को अपडेट रखने को निर्देश दिया गया है. मौके पर सीओ अनु कुमारी, लिपिक जय प्रकाश खरवार, नाजिर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

