22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सीएम जिले को देंगे योजनाओं की सौगात

kaimur news. अपनी प्रगति यात्रा पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जिले को लगभग 1000 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.

भभुआ कार्यालय. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कैमूर पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री का जिले की पांच जगहों पर कार्यक्रम निर्धारित है. इसमें मोहनिया के भरखर गांव का भ्रमण, मोहनिया बाजार समिति का उद्घाटन, अधौरा प्रखंड मुख्यालय में उद्घाटन एवं शिलान्यास, चैनपुर प्रखंड का जगदहवां डैम पर सोन कोहिरा लिंक योजना का निरीक्षण और भभुआ समाहरणालय में विकास कार्यों की समीक्षा करना है. इस दौरान सीएम जिले को लगभग 1000 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली, पानी सहित कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं. यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री अपनी एक दिन की यात्रा पर कैमूर में पांच जगहों पर जायेंगे. सभी जगहों पर बड़ी-बड़ी योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास एवं घोषणा करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड मुख्यालय से लेकर मोहनिया के भरखर गांव तक विकास कार्य पिछले एक महीने से युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं, जिसका नतीजा है कि मुख्यमंत्री का जहां-जहां भी कार्यक्रम निर्धारित है, वहां जगह को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

जरूरत को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की मुख्यमंत्री कर रहे हैं घोषणा

यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिलों की जरूरत और वहां की बड़ी समस्याओं की जानकारी लेकर योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. इससे पहले सात निश्चय यात्रा हो या फिर अन्य यात्रा, उसमें पटना से ही राज्य भर के लिए योजनाओं की घोषणा की जाती थी, लेकिन इस बार जिले की जरूरत के अनुसार और वहां की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही विभिन्न योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री कर रहे हैं. इस बार की यात्रा में खास बात यह है कि जिले की बड़ी-बड़ी समस्याओं और वहां की जरूरत की जानकारी जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से ली जा रही है. इसके बाद जो भी जरूरत की बड़ी-बड़ी योजनाएं हैं, उनकी मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी यात्रा के दौरान जिले में जाने पर घोषणा की जा रही है. ऐसे में कैमूर जिले के लोगों को भी मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से काफी उम्मीदें हैं. लोग यह उम्मीद लगाये हुए हैं कि मुख्यमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान जिले को कई बड़ी सौगात देंगे.

317 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 317 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. इनमें महत्वपूर्ण रूप से कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में पावर ग्रिड के माध्यम से बिजली पहुंचायी जायेगी. इन गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. हालांकि, अभी तक वहां सोलर एनर्जी के जरिये बिजली उपलब्ध करायी जा रही थी. लेकिन, इससे वहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं रहती थी. साथ ही तकनीकी खराबी आने पर लंबे समय तक गांवों में बिजली बाधित रहती थी. इसे लेकर सरकार द्वारा वहां के सभी गांवों में विद्युतीकरण का फैसला लिया गया है. इसके तहत 84 करोड़ की लागत से अधौरा प्रखंड के सभी गांवों में बिजली पहुंचायी जायेगी. इसके अलावा 233 करोड़ की विभिन्न विभागों की 10 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया जायेगा.

173 करोड़ की योजनाओं का होगा उद्घाटन

मुख्यमंत्री अपने इस कार्यक्रम के दौरान कैमूर जिले में करीब 173 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके तहत 52 करोड़ की लागत से बनी मोहनिया के बाजार समिति का उद्घाटन किया जायेगा. एक करोड़ 59 लाख की लागत से बने अधौरा के स्टेडियम का उद्घाटन होगा. अधौरा में ही सात करोड़ 59 लाख की लागत से बने मॉडल पीएचसी के भवन का उद्घाटन किया जाना है. 112 करोड़ की विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जायेगा.

600 करोड़ की बड़ी योजनाओं की घोषणा की तैयारी

शिलान्यास से उद्घाटन के अलावा लगभग 600 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की तैयारी भी की गयी है. इसमें 296 करोड़ की लागत से कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड की छह पंचायतों में सोन नदी एवं करमचट डैम पानी को लिफ्ट करा कर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का है. अधौरा में अब तक जितनी भी शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं, वे गर्मी के दिनों में दम तोड़ देती हैं. इसके बाद यह योजना कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांवों में पानी पहुंचाने के लिए तैयार की गयी है. इससे वहां गंभीर पेयजल संकट से निजात मिल जायेगा. इसके अलावा 154 करोड़ की लागत से कोहीरा नदी को सोन नदी से जोड़ने की योजना की घोषणा की जा सकती है. इससे चैनपुर चांद एवं भगवानपुर प्रखंड की करीब 10000 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो जायेगी. इस परियोजना के पूर्ण होने पर करीब 4:50 लाख की आबादी को सिंचाई के क्षेत्र में फायदा पहुंचेगा. वहीं, 11 करोड़ की लागत से मोहनिया में बाइपास बनाये जाने की घोषणा करने की संभावना है. इसके अलावा 10 करोड़ की लागत से साढ़े छह सौ लोगों की क्षमता वाला प्रेक्षा गृह भभुआ में बनाने की घोषणा की जाने की उम्मीद है.

जिले को मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन पर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है. चर्चा जोरों पर है कि कैमूर जिले में भी मेडिकल कॉलेज देने के लिए सरकार के स्तर से जमीन खोजी जा रही है. ऐसे में लोगों को यह हम उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी इस प्रगति यात्रा के दौरान कई जिलों में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गयी है. ऐसे में कैमूर जिले को भी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है.

कर्मनाशा को गंगा से लिंक करने की योजना का हो सकता है एलान

मुख्यमंत्री अपने इस कार्यक्रम के दौरान जिले में गंगा का पानी पहुंचाने और सिंचाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए कर्मनाशा नदी को गंगा नदी से लिंक करने की योजना की घोषणा कर सकते हैं. लंबे समय से इसे लेकर जिले के लोग काफी उम्मीद पाले हुए हैं और जनप्रतिनिधियों द्वारा गंगा का पानी कैमूर जिले में पहुंचाने के लिए पहले से मांग की जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री कर्मनाशा नदी को गंगा नदी से लिंक करने की योजना की घोषणा अपने इस आगमन पर कर सकते हैं. इस योजना की मंजूरी मिलने के बाद यहां गंगा का पानी कैमूर जिले में आयेगा. वहीं, दूसरी तरफ सिंचाई की व्यवस्था भी काफी सुदृढ़ हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें