33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चांद प्रखंड में चंदन व भगवानपुर में राधिका बनीं प्रमुख

सोमवार को जिले के चांद और भगवानपुर प्रखंड में प्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच कराये गये मतदान में दोनों प्रखंड में प्रमुख के पद पर नये चेहरे काबिज हुए.

अनुमंडल कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच दो प्रखंडों के प्रमुख पद के लिए कराये गये मतदान भभुआ नगर. सोमवार को जिले के चांद और भगवानपुर प्रखंड में प्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच कराये गये मतदान में दोनों प्रखंड में प्रमुख के पद पर नये चेहरे काबिज हुए. चांद प्रखंड प्रमुख के पद पर चंदन कुमार विराजमान हो गये. वहीं, भगवानपुर प्रखंड प्रमुख के पद पर राधिका देवी ने जीत हासिल की. मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई. विजयी घोषित होने के बाद प्रशासन द्वारा जीत का प्रमाणपत्र दिया गया. फोटो.102.चांद प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार को प्रमाण पत्र देते एसडीएम = चंदन को मिले नौ मत व सरोज को सात भभुआ नगर. चांद प्रखंड प्रमुख पद के लिए सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में एडीएम ओमप्रकाश मंडल की अध्यक्षता में आयोजित मतदान के दौरान प्रमुख के पद पर चंदन कुमार ने जीत दर्ज की. निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरोज देवी को हार का मुंह देखना पड़ा. चांद प्रमुख के पद पर नौ मत प्राप्त कर चंदन कुमार को विजयी घोषित किये गये. वहीं, सरोजा देवी को सात मत प्राप्त हुए. मतदान के समय अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ताकि, विधि व्यवस्था से संबंधित कोई मामला उत्पन्न ना हो. दरअसल, चांद प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ तत्कालीन प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाइकोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर होनेवाले बहस पर रोक लगी दी थी व आदेश दिया था कि जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सभी पंचायत समिति सदस्यों से हस्ताक्षर लिया जाये. इधर, हाइकोर्ट के आदेश पर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने पिछले 11 फरवरी को पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक की थी. इसमें 15 सदस्य उपस्थित हुए थे. एक सदस्य को अपहरण करने का आरोप प्रखंड प्रमुख पर लगाया गया था. इस पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए 12 फरवरी को बैठक आयोजित की थी. एसपी को पत्र लिखा था कि बैठक में पाढ़ी पंचायत के बीडीसी को भी उपस्थित कराया जाये. इसके आलोक में 16 फरवरी को बैठक के दौरान पाढ़ी पंचायत के बीडीसी उपस्थित हुए थे. हालांकि, बीडीसी का अपहरण का आरोप प्रखंड प्रमुख अनिल सिंपल लगाया गया था. इसलिए बैठक के बाद डीएम कार्यालय से बाहर निकलते ही चांद थानाध्यक्ष द्वारा प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, न्यायालय द्वारा प्रखंड प्रमुख को उसी दिन जमानत दे दी गयी थी. अनिल सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ था पारित इधर, बैठक के बाद डीएम ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चांद को निर्देशित किया था कि चांद प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया जाये. डीएम के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद मतदान कराया गया था. इसमें अविश्वास प्रस्ताव प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पारित हो गया था. अविश्वास प्रस्ताव के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के दिन मतदान कराया गया. इसमें चंदन सिंह प्रखंड प्रमुख पद जीत दर्ज की. इनसेट भगवानपुर प्रखंड में उपप्रमुख बनीं माधुरी देवी फोटो.100. प्रमुख एवं उपप्रमुख 101.भगवानपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव के दौरान उपस्थित पंस सदस्य = प्रमुख राधिका देवी के पक्ष में मिले छह वोट, किरण सिंह के पक्ष में पांच = उपप्रमुख माधुरी देवी के पक्ष में पड़े छह मत, रुदल कुमार को पांच मत = प्रमुख किरण सिंह के खिलाफ पंस सदस्यों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड प्रमुख किरण सिंह को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. सोमवार को हुए मतदान में प्रखंड प्रमुख किरण सिंह को एकमत से हराकर राधिका देवी प्रखंड प्रमुख के पद पर जीत हासिल की. वहीं, उपप्रमुख माधुरी देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही. उपप्रमुख माधुरी देवी व उनके खिलाफ भाग्य आजमा रहे रुदल कुमार प्रसाद के बीच मतदान हुआ. इसमें रुदल कुमार प्रसाद को पांच मत मिले व उप प्रमुख माधुरी देवी को छह मत प्राप्त हुए. इस तरह माधुरी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुदल कुमार को एक मत से हराकर जीत दर्ज की. दरअसल, पिछले दिनों पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख किरण सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन दिया गया था. बहस के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था. इधर अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जिला प्रशासन राज्य निर्वाचन आयोग के पास मतदान की तिथि निर्धारित के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था. राज्य निर्वाचन आयोग निर्धारित तिथि के दिन प्रखंड प्रमुख वउप प्रमुख पद के लिए डीडीसी ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय भभुआ में मतदान हुआ. मतदान के बाद मतों की गिनती की गयी. इसमें छह वोट राधिका देवी व पांच वोट किरण सिंह को मिले. वहीं, उपप्रमुख माधुरी देवी को छह वोट, तो रुदल कुमार को पांच वोट मिले. – कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान इधर, प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पद पर विजय हासिल करने वाली राधिका देवी व माधुरी देवी को उपविकास आयुक्त द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई विधि व्यवस्था उत्पन्न ना हो, इसके लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. आने जाने वाले सभी व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें