21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : बाइक सवार को धक्का मार पोल से टकरायी कार, 10 लाख की शराब बरामद

भभुआ थाने में शुक्रवार देर रात साढ़े 10 बजे भूपेश गुप्त कॉलेज के समीप एक कार एक बाइक सवार को धक्का मारते हुए बिजली के खंभे से टकरा गयी.

भभुआ सदर. भभुआ थाने में शुक्रवार देर रात साढ़े 10 बजे भूपेश गुप्त कॉलेज के समीप एक कार एक बाइक सवार को धक्का मारते हुए बिजली के खंभे से टकरा गयी. उक्त कार से पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये की कीमत की 335.58 लीटर महंगी विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान कार के पोल से टकराने से क्षतिग्रस्त होने के बाद उसमें सवार दो शराब तस्कर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. यहां पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को शराब सहित जब्त कर थाने ले आयी. इधर, शराब तस्करों की कार से बुरी तरह से घायल हुए बाइक सवार थानाक्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी स्व ललन तिवारी के पुत्र भानु तिवारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां उनकी हालत गंभीर पाये जाने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए परिजन ट्रॉमा सेंटर वाराणसी लेकर गये हैं, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि मोहनिया में डिलीवरी करने के लिए कार सवार दो तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर चांद-भभुआ रोड होकर आ रहे हैं. सूचना पर जब पुलिस द्वारा जयप्रकाश चौक से शराब लेकर आ रहे तस्करों का पीछा किया गया, तो कार सवार तस्कर हवाई अड्डा से आगे भूपेश गुप्त कॉलेज के समीप बाइक से घर जा रहे एक व्यक्ति को धक्का मारते हुए अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से उनकी कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. कार क्षतिग्रस्त होने के बाद कार में सवार रहे दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. कार की जांच की गयी तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी, जिसकी कीमत 10 लाख के करीब है. = गलत नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे शराब की तस्करी शुक्रवार देर रात शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने के संबंध में पता चला है कि जिस वेस्ट बंगाल नंबर की वरना कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है, उसमें नंबर प्लेट जाली है, क्योंकि जिस कार से शराब पकड़ी गयी उस कार नंबर के मालिक को पता ही नहीं कि उनके कार के नंबर पर शराब की तस्करी हो रही है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि तस्कर शराब की अवैध तस्करी में फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel