26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur news : खेल, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल पर खर्च होंगे अरबों रुपये

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिन 12 योजनाओं की घोषणा की गयी थी, उनमें से पांच योजनाओं के निर्माण के लिए सरकार द्वारा एक सप्ताह के अंदर ही स्वीकृति मिल गयी है.

भभुआ नगर. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिन 12 योजनाओं की घोषणा की गयी थी, उनमें से पांच योजनाओं के निर्माण के लिए सरकार द्वारा एक सप्ताह के अंदर ही स्वीकृति मिल गयी है. इनका जल्द ही निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. सरकार द्वारा स्वीकृति दी गयी सभी योजनाओं के निर्माण कार्य पर अरबों रुपये खर्च होंगे. उक्त बातें जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने समाहरणालय स्थित मुंडेश्वरी सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. जिला पदाधिकारी ने बताया प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार द्वारा बैठक के दौरान कैमूर जिले के लिए 12 योजनाओं की घोषणा की गयी थी, उन सभी योजनाओं में निर्माण हेतु सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं के अंतर्गत खेल, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीने के पानी व पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए अरबों रुपये खर्च किये जायेंगे. = चार अरब 2 करोड़ 14 लाख से बनेगा मेडिकल कॉलेज जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि चार अरब 2 करोड़ 14 लाख की लागत से कैमूर जिले में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय यानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा. जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए प्रगति यात्रा के दौरान कैमूर पहुंचे मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गयी थी. घोषणा होने के तत्काल बाद मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सरकार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है, जल्द ही कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा. सोन-कोहिरा लिंक सिंचाई योजना का होगा निर्माण जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया चैनपुर, चांद व भगवानपुर के 1000 से अधिक हेक्टेयर जमीन की सिंचाई नहीं हो पाती थी, जिसे लेकर मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान सोन-कोहिरा लिंक सिंचाई योजना की घोषणा की गयी थी, जिसकी सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. सोन-कोहिरा लिंक सिंचाई योजना निर्माण पर 154 करोड़ 54 लाख 28000 रुपये खर्च किये जायेंगे. = गंगाजल सिंचाई योजना निर्माण को मिली मंजूरी जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिले के किसानों के लिए गंगाजल लाने की घोषणा की गयी थी, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति सरकार स्तर से मिल गयी है. गंगाजल सिंचाई योजना निर्माण पर 5 करोड़ 44 लाख 37000 रुपये खर्च किये जायेंगे, जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. =अधौरा में पहुंचेगा सोन व दुर्गावती नदी का पानी जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गयी थी कि अधौरा प्रखंड स्थित जिन गांवों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है, वहां सोन व दुर्गावती नदी का पानी डंप कर पहुंचाया जायेगा. उसकी घोषणा के एक सप्ताह बाद ही सरकार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. वनवासियों की छह पंचायत के 35 वार्ड में सोन व दुर्गावती नदी का पानी डंप कर गांवों में पहुंचाया जायेगा, जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किये जायेंगे. = 14 करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज का होगा निर्माण जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया वनवासियों के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान डिग्री कॉलेज के लिए की गयी घोषणा की प्रशासनिक स्वीकृति सरकार द्वारा मिल गयी है. 14 करोड़ की लागत से जल्द ही डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा. = मोहनिया में बाईपास का होगा निर्माण जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया मोहनिया शहर में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 11 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से मोहनिया में बाईपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा. 2 करोड़ 39 लाख की लागत से मोहनिया के नरोरा से सेमटिया गांव तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा. दोनों योजनाओं के निर्माण के लिए सरकार स्तर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है, जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा. = पर्यटन को बढ़ावा देने पर खर्च होंगे 38 करोड़ 45 लाख रुपये प्रेसवार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया अधौरा पहाड़ पर स्थित पर्यटन स्थल करकटगढ़ तेलहाड कुंड, बंसी खोह व जगदहवां नेचर सर्किट में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास पर 38 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च किये जायेगे, जिसकी सरकार स्तर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. आठ प्रखंडों में कार्यालय का होगा निर्माण जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया जिले के आठ प्रखंड मोहनिया, अधौरा, चैनपुर, रामपुर, चांद, कुदरा भगवानपुर व नुआव प्रखंड में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण 160 करोड़ की लागत से कराया जायेगा. भवन निर्माण के लिए सरकार स्तर से मंजूरी मिल गयी है. रामपुर पाली नहर की होगी सफाई जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया रामपुर प्रखंड के बगही हेड से रामपुर पाली के लिए निकली नहर की सफाई 6 करोड़ 68 लाख की लागत से करायी जायेगी. नहर की सफाई के लिए सरकार स्तर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है, जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा. भगवानपुर में बनेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खेल पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गयी थी कि जिले में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण के लिए सरकार स्तर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. 37 करोड़ 11 लाख की लागत से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के ददरा गांव में जमीन चिह्नित की जा रही है. = 25 करोड़ की लागत से बनेगा प्रेक्षागृह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया समाहरणालय के पीछे स्थित कृषि विभाग की जमीन पर 25 करोड़ की लागत से प्रेक्षागृह का निर्माण का कार्य कराया जायेगा. निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए सरकार स्तर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है, जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा. प्रेसवार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त व डीपीआरओ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें