भभुआ सदर. रविवार दोपहर भभुआ-चैनपुर रोड में परैया मोड़ के समीप तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार सामने से आ रही कार से जा टकराया, हादसे में बाइक चालक सहित कार में बैठी एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें हादसे के बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए डॉ अभिलाष चंद्रा ने हायर सेंटर रेफर किया है. घायल हुआ बाइक सवार युवक यूपी के वाराणसी शहर का रहनेवाला 30 वर्षीय सौरव कुमार पिता विनोद कुमार बताया जाता है. जबकि, घायल कार सवार महिला चैनपुर निवासी आलमीन आरिफ की 45 वर्षीय पत्नी रुखसाना खातून बतायी जाती है. पता चला है कि बाइक सवार युवक चांद में अपने ननिहाल आया हुआ था और रविवार दोपहर बाइक से भभुआ आ रहा था. जबकि, कार सवार घायल महिला कुदरा थाना क्षेत्र के अमिरथा गांव अपने रिश्तेदारी में एक जनाजे की मिट्टी में शामिल होने के लिए गयी थी, वहां से वह कार से अपने गांव चैनपुर लौट रही थी. इसी दौरान परैया मोड़ के समीप अचानक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से जा टकराया. जिसमें दोनों घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

