Bihar News: कैमूर में दुर्गावती नदी पार करते समय गांव का 22 वर्षीय किसान पानी की तेज धार में बह गया. घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे बेलांव थाना के छलका पुलिया के पास की है. पीना में डूबे युवक की पहचान सबार गांव निवासी कृष्णा शर्मा के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कृष्णा को बहता देख कुछ ग्रामीण नदी में कूदकर उसे बचाने पहुंचे, लेकिन तेज धार के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली और उन्हें वापस लौटना पड़ा.
गोताखोरों ने की 6 घंटे तलाशी
इस घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर में दर्जनों ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार करीब 6 घंटे तक युवक की तलाशी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन को इस घटना की सूचना दी गई. युवक की तलाशी के लिए SDRF टीम को भी बुलाया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
23 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक की मां ने बताया कि वह चेनारी जाने की बात कहकर घर से निकला था. सिर्फ आधे घंटे बाद ही सूचना मिली कि बेटा नदी में डूब गया है. उसे खोजने की उम्मीद में परिवार और गांव के लोग लगातार प्रयास में लगे हैं, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, प्रशासन को उम्मीद है कि SDRF की विशेष टीम युवक को जल्द से जल्द खोज लेगी. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, गहरी नींद में सोते वक्त दिया घटना को अंजाम

