15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कैमूर में दुर्गावती नदी में बहा किसान, तलाश में जुटी SDRF की टीम

Bihar News: कैमूर में दुर्गावती नदी पार करते समय गांव का 22 वर्षीय किसान पानी की तेज धार में बह गया. घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे बेलांव थाना के छलका पुलिया के पास की है. पीना में डूबे युवक की पहचान सबार गांव निवासी कृष्णा शर्मा के रूप में हुई है.

Bihar News: कैमूर में दुर्गावती नदी पार करते समय गांव का 22 वर्षीय किसान पानी की तेज धार में बह गया. घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे बेलांव थाना के छलका पुलिया के पास की है. पीना में डूबे युवक की पहचान सबार गांव निवासी कृष्णा शर्मा के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कृष्णा को बहता देख कुछ ग्रामीण नदी में कूदकर उसे बचाने पहुंचे, लेकिन तेज धार के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली और उन्हें वापस लौटना पड़ा.

गोताखोरों ने की 6 घंटे तलाशी

इस घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर में दर्जनों ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार करीब 6 घंटे तक युवक की तलाशी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन को इस घटना की सूचना दी गई. युवक की तलाशी के लिए SDRF टीम को भी बुलाया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

23 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक की मां ने बताया कि वह चेनारी जाने की बात कहकर घर से निकला था. सिर्फ आधे घंटे बाद ही सूचना मिली कि बेटा नदी में डूब गया है. उसे खोजने की उम्मीद में परिवार और गांव के लोग लगातार प्रयास में लगे हैं, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, प्रशासन को उम्मीद है कि SDRF की विशेष टीम युवक को जल्द से जल्द खोज लेगी. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.  

इसे भी पढ़ें: बिहार में पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, गहरी नींद में सोते वक्त दिया घटना को अंजाम

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel