31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

50 लाख का सामान सहित ट्रक लूटने वाले सभी छह लुटेरे गिरफ्तार

मंगलवार की रात शहर के कैमूर स्तंभ के पास कुदरा बाइपास रोड से 50 लाख के ट्रांसपोर्ट का सामान सहित ट्रक को लूटने के मामले का कैमूर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है और लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी छह लुटेरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ कार्यालय. मंगलवार की रात शहर के कैमूर स्तंभ के पास कुदरा बाइपास रोड से 50 लाख के ट्रांसपोर्ट का सामान सहित ट्रक को लूटने के मामले का कैमूर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है और लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी छह लुटेरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी छह लोगों में पांच लोग अखलासपुर गांव के व एक युवक भभुआ वार्ड नंबर आठ का रहने वाला है. सभी गिरफ्तार युवकों की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास है. गिरफ्तार लोगों में अखिलासपुर गांव के रोस्तक मियां का लड़का नौशाद अली, इरफान मियां का लड़का अरमान आलम, गयासुद्दीन का लड़का फिरदौस अली, तस्लीम आलम का लड़का वारिस आलम, कलीम अंसारी का लड़का जावेद अंसारी व भभुआ वार्ड आठ छावनी मोहल्ला के रहने वाले स्वर्गीय मुमताज इद्रीसी का लड़का शाहिद आलम शामिल हैं. गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी हरिमोहन शुक्ला ने इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया शहर से अपराधियों द्वारा खलासी को चाकू मार कर लाखों रुपये के सामान लोड ट्रक को लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दो घंटे के अंदर लूटे गये ट्रक को पहले बरामद किया था और अब 24 घंटे के अंदर लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गयी तीन बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. बताया कि घटना के बाद खुलासे के लिए तत्काल भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में डीआइयू की पूरी टीम के साथ भभुआ थानेदार मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार, सब इंस्पेक्टर रवि कुमार, सब इंस्पेक्टर अक्षय कुमार व सब इंस्पेक्टर वर्षा रानी की एक टीम गठित की गयी थी, जिस टीम ने कड़ी मेहनत कर 24 घंटे के अंदर पूरे लूटकांड का उद्भेदन करते हुए सभी लुटेरों को गिरफ्तार का लिया है. पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गये लुटेरों ने बताया है कि मंगलवार की रात पहले से कोई ट्रक लूटने की योजना नहीं थी, बल्कि उक्त सभी छह लोग बाइपास रोड में तीन बाइक से पहुंचे थे और वहां पर योजना के मुताबिक भभुआ वार्ड नंबर आठ छावनी मोहल्ला के रहने वाले साहिल आलम का जन्मदिन मनाने की योजना थी. योजना के मुताबिक हम सभी छह लोग बाइक पर बीच सड़क पर केक काटकर पहले जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के पार्टी में सभी छह युवकों ने शराब भी पी. इसी बीच उन्होंने देखा एक सामान से भरा ट्रक वहां पर आकर खड़ा हुआ, इसके बाद उक्त सभी छह लोगों ने उस ट्रक को लूटने की योजना बनायी, जिसमें चार लोग ट्रक के पास आये और ट्रक की खिड़की का शीशा तोड़कर चाकू से खलासी पर हमला कर दिया. इससे डर कर चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भाग गया. इसके बाद उक्त सभी लोग ट्रक लेकर अतुल वाटिका की बगल से नहर वाले रास्ते से होते कोरी गेट के पास भभुआ मोहनिया रोड पर बाबरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और वहीं पर पेट्रोल पंप के अंदर ट्रक को घुसा दिया, लेकिन निकालने के दौरान ट्रक पिलर से टकरा जाने के कारण फंस गया. इधर पुलिस की गतिविधि को देख वे लोग ट्रक छोड़कर फरार हो गये. इधर, ट्रक को खोज रही पुलिस बबुरा पेट्रोल पंप पर पहुंची तो देखा उक्त ट्रक वहां पर खड़ा है, जिसके बाद पुलिस द्वारा ट्रक को बरामद कर लिया गया. = ट्रक छोड़कर भागने के दौरान दो लुटेरे नशे में पकड़ाये उक्त कांड में एक रोचक तथ्य सामने आया कि पुलिस की गतिविधि को देख बाबुरा के पास पेट्रोल पंप पर ट्रक को छोड़कर भागने के दौरान दो लुटेरे जावेद अंसारी उर्फ मुन्ना व फिरदौस अली शराब के नशे में मोहनिया में पकड़ लिये गये थे. दरअसल, जब ट्रक लूट की सूचना एसपी को मिली, तो उन्होंने सभी थानेदार को सभी वाहनों को चेकिंग करने का आदेश दिया था. सभी लोग जब सड़क पर चेकिंग कर रहे थे, तो जावेद और फिरदौस बाइक से मोहनिया की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान वह मोहनिया से पहले बाइक चेकिंग के क्रम में जब पुलिस वालों ने जांच की, तो वह शराब के नशे में पाये गये. इसके बाद उनसे जुर्माना लेकर अगले दिन नियमानुसार उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस वालों को यह पता नहीं था कि यह यही लोग भभुआ में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे हैं. अगले दिन शराब पीए होने का जुर्माना देने के बाद जब वह पुलिस के हिरासत से छूटे तो उन्हें यह पूर्ण विश्वास होता है कि उन्हें पुलिस उक्त कांड में कभी पकड़ नहीं पायेगी. इसलिए वह घर पर ही रहते हैं और ठीक उसी रात में पुलिस घटना का खुलासा होने और उनका भी संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें पकड़ लेती है. = टायर के निशान से ट्रक व सीसीटीवी से पकड़े गये सभी अपराधी उक्त कांड में टायर के निशान से पुलिस पीछा करते हुए कोरी नहर के रास्ते भभुआ-मोहनिया रोड पर बबुरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचती है, वहां से ट्रक को बरामद कर लेती है. इसी तरह से जब पुलिस कुदरा बाइपास रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरु करती है, तो बाइपास रोड में मौजूद पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में उक्त सभी छह अपराधियों में एक अपराधी का चेहरा व बाइक का नंबर दिखायी पड़ जाता है. उसी बाइक के नंबर के आधार पर छावनी मुहल्ला वार्ड नंबर 8 के रहने वाले साहिल आलम की दुकान जमाल टेलर पर पहुंचती है और वहीं पर पुलिस को लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक मिल जाती है और पुलिस वहीं से साहिल आलम को गिरफ्तार करती है. जब साहिल आलम से सख्ती से पूछताछ करती है, तो वह लूट में शामिल सभी अन्य पांच लोगों के बारे में जानकारी देता है. पुलिस उसके बताये अनुसार सभी पांच लोगों के घर छापेमारी करती है और उन्हें गिरफ्तार कर लेती है. लुटेरों का पूरा इतिहास खंगाल रही है पुलिस भभुआ शहर में यह पहला मामला है जब शहर के बीचो-बीच से ट्रक लूट जैसी घटना को लुटेरों द्वारा अंजाम दिया गया है. इसे कैमूर पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. इसे लेकर प्रेस वार्ता करते हुए एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि हम गिरफ्तार सभी अपराधितों के बाबत जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इन लोगों का पूरा इतिहास खंगाला जायेगा और इनके सहयोगी के रूप में अन्य मामलों में भी जो लोग शामिल होंगे, उन्हें भी पुलिस बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel