भभुआ सदर. होली व रमजान महीने के आज होनेवाले दूसरे जुमे के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन काफी सख्ती बरत रही है. इसको लेकर भभुआ, मोहनिया शहर सहित पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पुलिस ने शहर व संवेदनशील इलाकों को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. गुरुवार को विधि व्यवस्था के लिए डीएम सावन कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला ने पूरे लाव लश्कर के साथ शहरी इलाकों के संवेदनशील मुहल्लों में पैदल फ्लैग मार्च किया. डीएम व एसपी ने नगर थाना के अलावा एकता चौक, पश्चिम बाजार, सीवों चौक, गुरुद्वारा रोड, नवाबी मुहल्ला, बहेलियान मुहल्ला, पुराना थाना, तिवारी टोला, मदरसा चौक, बड़ी देवी स्थान, चित्रगुप्त रोड, सीवो चौक, वार्ड 15 जामा मसजिद, जायसवाल दुर्गा स्थान आदि स्थानों पर पैदल मार्च किया. इस दौरान एसपी व डीएम ने पर्व-त्योहार में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को सांकेतिक चेतावनी भी दी कि, अगर किसी ने भी गलत हरकत करते हुए सामाजिक सद्भाव बिगाड़ा तो उनकी खैर नहीं. डीएम ने बताया कि रमजान महीने के दूसरे जुमे व होली के त्योहार को देखते हुए दोनों अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था काफी पुख्ता की गयी है. गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस और प्रशासन नजर रखे हुए हैं. इस वातावरण को बिगाड़ने में कोई शामिल होते हैं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और ऐसे लोगों को तत्काल ही न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. डीएम ने बताया कि पर्व को लेकर अग्निशमन दस्ता, वज्रवाहन, चिकित्सक दल व जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस आदि तैनात रहेंगे. पर्व को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना दी जा सकता है. गुरुवार को शहर में जवानों के फ्लैग मार्च में एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है