भभुआ कार्यालय. कैमूर पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर तक रोपवे का निर्माण कार्य अगले दो महीने में शुरू हो जायेगा. फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण रोपवे का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था. मुंडेश्वरी महोत्सव के उद्घाटन के लिए पहुंचे पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि अगले दो महीने में रोपवे का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. फॉरेस्ट विभाग से रोपवे के निर्माण के लिए क्लीयरेंस मिल गया है, रोपवे के निर्माण में जितनी जमीन फॉरेस्ट विभाग की जा रही है उसके समतुल्य जमीन वन विभाग को दे दी गयी है. जमीन हस्तांतरण होने के बाद बहुत जल्द इस पर काम शुरू हो जायेगा. पर्यटन मंत्री द्वारा मुंडेश्वरी महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर रोपवे के साथ मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान इको टूरिज्म को लेकर की गयी घोषणा पर भी कहा गया कि इको टूरिज्म को लेकर डीपीआर तैयार हो गया है, इस पर भी बहुत जल्द काम शुरू हो जायेगा. इको टूरिज्म के तहत पर्यटन स्थलों के विकास के लिए कैमूर जिले में जितने भी पर्यटन स्थल हैं, वहां पर कई कार्य कराये जायेंगे, जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुंडेश्वरी मां के दर्शन व पूजा की लंबे समय से इच्छा थी, जो आज पूर्ण हुई है. उन्होंने कहा कि मुंडेश्वरी महोत्सव को और कैसे भव्य रूप दिया जा सकता है, इसे लेकर डीएम सहित अन्य अधिकारी एक वृहद रूपरेखा तैयार करें, ताकि मुंडेश्वरी महोत्सव को और भव्य रूप से मनाया जा सके. = स्वती मिश्रा सहित अन्य कलाकारों ने दी प्रस्तुति दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह द्वारा दीप जला कर किया गया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री के साथ डीएम सावन कुमार, एसपी हरिमोहन शुक्ला, मुंडेश्वरी न्यास समिति की सचिव अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह को धार्मिक न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह द्वारा माता मुंडेश्वरी का चुनरी देकर उनका स्वागत किया. उद्घाटन के बाद राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी गीत गाकर देश भर में चर्चित हुई स्वती मिश्रा द्वारा अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. स्वती मिश्रा द्वारा राम आयेंगे सहित कई अन्य गीत गये, जिस पर मौजूद श्रोता झूम उठे. स्वती मिश्रा ने अपनी गीतों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. इसके अलावा स्थानीय गायिका तनुश्री ने भी भोजपुरी के एक से एक गीत गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम के दौरान एडीएम ओमप्रकाश मंडल, डीडीसी ज्ञान प्रकाश, एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार, लोजपा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य सहित कई लोग मौजूद रहे . = सुरक्षा की रही चाक चौबंद व्यवस्था मुंडेश्वरी महोत्सव को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी थी. मुंडेश्वरी महोत्सव में हास्य कलाकार के रूप में रविंद्र जानी ने लोगों को खूब हंसाया. वहीं, दूसरे दिन डिंपल भूमि सहित अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में सोनी कुमारी ने मंच का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

