मोहनिया सदर. गुरुवार को दादर पंचायत के मामादेव में धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सम्राट अशोक की जयंती मनायी गयी. युवाओं ने राष्ट्रीय चिह्न (चार मुख वाले शेर) को अपने सिर पर लेकर पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली. साथ ही सम्राट अशोक के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अजय सिंह ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केदार सिंह ने की. संचालक अरुण सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्राट अशोक क्लब भारत के राष्ट्रीय महाप्रबंधक डॉ आरपी मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में सैक के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ मौर्य उपस्थित रहे. शुक्रवार की देर रात सम्राट अशोक जयंती को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें गायकों द्वारा सम्राट अशोक की जीवनी को गीतों के माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया. इस दौरान पूरी रात श्रोता मिशन गीत पर झूमते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है