आदेश के आलोक में शुक्रवार की सुबह कैनाल पर पहुंचे सीओ ने ऑपरेटर चंद्र प्रकाश चौबे से कैनाल को चालू करने को कहा तो पहले की तरह एक बार फिर वहां बिजली कम थी. तब सीओ ने रामगढ़ जेइ को फोन कर बिजली का वोल्टेज और बढ़वाया और दोनों पंपों को चलवा कर नहरों में पानी भरवाया. जिलाधिकारी की इस पहल को एक बार फिर क्षेत्र के ग्रामीणों ने काफी सराहा और ऐसी पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि पहले भी जिलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता के लिए वर्षों से बंद पड़े जैतपुरा पंप कैनाल को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और उसे दो से तीन माह के अंदर उसे चलवा दिया, जिससे वर्षों से नहीं उपजनेवाली बंजर धरती से अनाज की बंपर पैदावार हुई, जिससे किसानों के चेहरे से वर्षों की खोई मुस्कान वापस लौट आयी. वहीं एक बार ऐसी पहल करके डीएम ने किसानों का दिल जीत लिया है. मौके पर समाजसेवी पंकज राय, अभिषेक राय, चंदन सहित कई लोग मौजूद थे.