Advertisement
दो मई से ली जायेगी एमए की मौखिक परीक्षा
एसवीपी कॉलेज ने जारी किया शिड्यूल भभुआ नगर : शहर के एसवीपी कॉलेज में एमए थर्ड और फोर्थ समेस्टर की मौखिक परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. एमए फोर्थ समेस्टर की परीक्षा दो मई से शुरू होगी. पेपर तेरह और चौदह की परीक्षा दो मई, पेपर पंद्रह और 16 की परीक्षा तीन मई […]
एसवीपी कॉलेज ने जारी किया शिड्यूल
भभुआ नगर : शहर के एसवीपी कॉलेज में एमए थर्ड और फोर्थ समेस्टर की मौखिक परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. एमए फोर्थ समेस्टर की परीक्षा दो मई से शुरू होगी. पेपर तेरह और चौदह की परीक्षा दो मई, पेपर पंद्रह और 16 की परीक्षा तीन मई और पांच मई को वाइवा और असाइनमेंट की परीक्षा होगी.
वहीं एमए थर्ड समेस्टर की परीक्षा छह मई से शुरू होगी, जिसमें पेपर नौ और दस की परीक्षा होगी. वहीं आठ मई को पेपर 11 व 12 तथा नौ मई को वाइवा असाइनमेंट होगा. प्रिंसिपल एसएन लाल ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा.
पंजीयन पत्र का वितरण शुरू: कॉलेज में बीए/बीएससी पार्ट वन सत्र 2016-17 का पंजीयन पत्र वितरण शुरू हो गया है. छात्र अपना पहचानपत्र दिखा कर कॉलेज काउंटर से पंजीयन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. प्रधान लिपिक भोला सिंह ने बताया कि परीक्षा और पंजीयन से संबंधित विस्तृत सूचना कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी है, ताकि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement