महादलितों को अपने उत्थान के लिए होना होगा संगठित : शिवचंद्र राम
Advertisement
”बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए हों एक”
महादलितों को अपने उत्थान के लिए होना होगा संगठित : शिवचंद्र राम व्यस्तता के कारण सहकारिता मंत्री व पिता के चोटिल होने के कारण उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं हो सके शामिल मोहनिया सदर : प्रखंड के कटराकला में रविवार को संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि सूबे के कला व […]
व्यस्तता के कारण सहकारिता मंत्री व पिता के चोटिल होने के कारण उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं हो सके शामिल
मोहनिया सदर : प्रखंड के कटराकला में रविवार को संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि सूबे के कला व संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने किया. मौके पर संस्कृति मंत्री ने कहा कि हम सभी को अपने संत शिरोमणि रविदास जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. उन्होंने हम सब को आडंबर व छुआछूत से ऊपर उठ कर मानवीय व्यवहार करने की शिक्षा दी. हम सभी को अपनी शक्ति को पहचानना होगा. यदि बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर नहीं होते तो कमजोर वर्ग के लोगों के मुंह में अत्याचार व जुर्म के खिलाफ बोलने के लिए आवाज नहीं होती. कितना कठिन परिश्रम करने के बाद बाबा साहेब ने उच्च शिक्षा प्राप्त किया और संविधान का निर्माण किया. बाबा साहब ने अकेले होते हुए भी संघर्ष कर हम करोड़ों लोगों को अधिकार दिया. लेकिन,
आज हम करोड़ों मिल कर भी उनके सपनों को साकार नहीं कर पा रहे है. इसका सबसे बड़ा कारण हमारी एकता का नहीं होना है. सोचिए इस देश में सबसे अधिक संख्या हमारी है. फिर भी हम पीछे हैं. 85 पर 15 की हुकूमत है. आज जागना होगा, तभी महादलितों का उत्थान होगा. इसके लिए हम सब को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही हमको संगठित होना होगा. अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा. केंद्र सरकार आज आरक्षण खत्म कर हम लोगों के सरकारी सेवाओं में प्रोन्नति को रोकना चाहती है. ऐसे लोगों को सबक सिखाना होगा. यह तभी संभव है जब हम पढ़े लिखें होंगे. हमारी सरकार युवा खिलाड़ियों के विकास के लिए सूबे में स्टेडियमों का निर्माण करा रही है. बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत किसी भी गांव में ऐसा घर नहीं बचेंगा, जिसमें नल का जल, बिजली व हर गली पीसीसी न हो जाये. नीतीश सरकार इंटरमीडिएट पास सभी बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की तैयारी में है. शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी अनुमंडलों में आइटीआइ खोलने जा रही है. सभी जिलों में महिलाओं को टेक्नीकल शिक्षा देने के लिए महिला आइटीआइ खोल रही है. इसके बाद आयोजित भोज में मंत्री ने प्रसाद भी ग्रहण किया. पटना में कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण सहकारिता मंत्री आलोक मेहता व अपने पिता के चोटिल होने के कारण उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल मोहन राम ने की. संचालन रविदास चेतनामंच के प्रदेश प्रभारी डाॅ हरदेव राम ने किया. मौके पर सुनील कुमार सुमन, प्रदीप कुमार रंजन, सुनील कुमार सिंह, सहित हजारों महिला व पुरुषों ने प्रसाद ग्रहण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement