Advertisement
नप कार्यालय में मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भभुआ सदर : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. नगर पर्षद कार्यालय परिसर में भी नप अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान लोकतंत्र की मजबूती के लिए वहां उपस्थित पार्षदों व कर्मियों ने […]
भभुआ सदर : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. नगर पर्षद कार्यालय परिसर में भी नप अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान लोकतंत्र की मजबूती के लिए वहां उपस्थित पार्षदों व कर्मियों ने शपथ ली. शपथ लेने के उपरांत एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लगभग 15 युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र इपिक कार्ड भी वितरित किये गये. नप अध्यक्ष ने बताया कि शहर के सभी 25 वार्डों के लगभग 1500 युवा मतदाताओं को नया इपिक कार्ड बांटा जाना है.
मोहनिया सदर.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अरुण सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलायी. अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में लोगों की सबसे बड़ी शक्ति उनके वोट में समाहित है. सभी से मेरी अपील है कि जाति, धर्म, क्षेत्रवाद, धन, बल के बिना निष्पक्ष मतदान कर अपना और अपने देश के विकास की बागडोर सही प्रत्याशी के हाथों में सौंपे.
वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय में उत्कृष्ट काम करनेवाले बीएलओ राजीव पांडेय, सैफ आलम व कुदरा प्रखंड के एक बीएलओ दशरथ राम को एसडीएम शिव कुमार राउत ने डीएम द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र, डायरी, कलम व 2000 रुपये नकद देकर सम्मानित किया. वहीं बीडीओ अरुण सिंह ने वहां उपस्थित कई नये वोटरों को मतदाता पहचान पत्र दिया और चुनाव में मतदान करने की अपील की.
इधर,अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना. इसकी अध्यक्षता एसडीओ शिवकुमार राउत ने की. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने लोगों को मतदाता दिवस की विस्तृत जानकारी दी.. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.
रामगढ. बालिका विद्यापीठ की एनएसएस से जुड़ी छात्राओं ने बुधवार को मतदाता दिवस पर रैली निकाली. इस जागरूकता रैली में काफी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. जागरूकता रैली का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नीलम सिंह ने किया. गौरतलब है की यह रैली छात्राओं ने अपने विद्यालय से निकाल पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए ब्लॉक परिसर पहुंचीं. जागरूकता रैली को हरी झंडी प्राचार्य सीतामढ़ी त्रिपाठी व शिक्षिका श्यामा त्रिपाठी ने दिखा कर रवाना किया.
वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को बीडीओ मोहम्मद अब्दुल कयूम अंसारी ने एक कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट काम करनेवाले बीएलओ विजय शंकर विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि रामगढ़ प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय पर जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया. इस मौके पर तेजू, अभय सिंह, दीपक सिंह, संतोष तिवारी व अनीता देवी आदि लोग मौजूद थे.
इधर, स्थानीय प्रखंड कार्यालय के समीप हाॅल में बुधवार को मतदाता दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कई बुद्धिजीवी वर्ग एवम् 18 वर्ष से ऊपर की आयुवाले छात्र शामिल हुए यह कार्यशाला बीडीओ मोहम्मद अब्दुल कयूम अंसारी की देखरेख में हुई. कार्यशाला में लगभग 2025 मतदाताओं के बीच मतदाता परिचय पत्र वितरण किया गया. साथ ही बीडीओ ने लोगों से मतदाता शपथ पत्र पढ़वाकर शपथ दिलवाई.
चैनपुर. प्रखंड के सभी बूथों पर बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी बूथ लेबल पदाधिकारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. बूथ पर पहुंचे मतदाताओं को बीएलओ द्वारा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने की शपथ दिलायी. उन्हें बताया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
अधौरा.
बीडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय मतादाता दिवस मनाया गया. नये मतदाताओं को पहचान पत्र निर्गत किया गया. बीडीओ ने बताया कि एक वोट किसी का भविष्य बना सकता है. निर्भय होकर वोट दें. किसी के बहकावे में न आएं. मौके पर प्रखंड के सभी बीएलओ को शपथ भी दिलायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement