भभुआ शहर : स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी को याद करते हुए सुबह प्रभातफेरी निकाली. बच्चों ने अपने अंदाज में जागरूकता का संदेश दिया. जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों द्वारा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए.
प्रभातफेरी में मध्य विद्यालय बढ़ौना के एचएम विपिन बिहारी पांडेय व शिक्षक पियूष कुमार ने नेतृत्व किया. चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल, एमएसआइटी पब्लिक स्कूल, द माॅडर्न स्कूल, रोजबर्ड स्कूल, मदर शकुंतला, संत लारेंज, डीएवी रतवार, चिल्ड्रेन केयर जोन, डीपीएस, एमबी पब्लिक स्कूल, शिवपूजन तिवारी इंटरमीडिएट कॉलेज सह इंडियन पब्लिक स्कूल बेलांव में भी कार्यक्रम हुए.