शहर के वार्ड नंबर 16 शक्तिनगर में कुछ लोगों ने नगर पर्षद की सुस्ती व कार्यशैली का फायदा उठाते हुए वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. हालत यह हो गयी है कि जमीन पर मकान सहित बैठका व दालान बना लिया गया है.
Advertisement
नप की जमीन पर बना लिया बैठका व दालान
शहर के वार्ड नंबर 16 शक्तिनगर में कुछ लोगों ने नगर पर्षद की सुस्ती व कार्यशैली का फायदा उठाते हुए वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. हालत यह हो गयी है कि जमीन पर मकान सहित बैठका व दालान बना लिया गया है. वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण पर नगर पर्षद […]
वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण पर नगर पर्षद ने मूंदीं आंखे, सड़क हुई संकरी
भभुआ(सदर) : अगर आप शक्तिनगर से चरपहिया वाहन लेकर निकलने की सोच रहे हैं, तो परेशानी में पड़ सकते हैं. क्योंकि, शक्तिनगर के बालिका उच्च विद्यालय के पूर्वी छोर पर स्थित सड़क पर अवैध निर्माण के चलते सड़क सकरी हो चली है और इधर से निकलना काफी मुश्किल है. बालिका उच्च विद्यालय से सटी आधी सड़क पर वहां रहनेवाले लोगों का कब्जा है. लोगों ने नगर पर्षद की जमीन का अतिक्रमण करते हुए वहां बैठका व दलान तक बना लिया है.
कुछ लोगों ने तो उसी उक्त जमीन पर जानवरों को रखने का ठोस इंतजाम तक कर दिया है. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि वर्षो पहले बनी सड़क का अतिक्रमण करके स्थायी निर्माण करा लिया गया, लेकिन अब तक नगर पर्षद के द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस ही भेजा गया.
इस संदर्भ में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह व नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह से मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
शक्तिनगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण
स्कूल में गंदगी व कूड़ा फेंकने से छात्राएं भी परेशान
अवैध मकानों से सटे बालिका उच्च विद्यालय की चहारदिवारी है. इस विद्यालय में हजारों लड़कियां पढ़ने आती हैं, लेकिन विद्यालय में ही आसपास के लोगों द्वारा गंदगी व कूड़ा फेंक दिये जाने से हर वक्त दुर्गंध पसरा रहता है. इस बारे में विद्यालय प्रबंधन और खुद छात्राओं द्वारा भी कई बार उच्च अधिकारियों से गुहार लगायी गयी. लेकिन, अधिकारी भी इस समस्या पर ध्यान नहीं देते. वहीं चहारदिवारी से सट कर हुए अवैध निर्माण से बने कमरों से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दौरान चोरी भी धड़ल्ले से की जाती है.
अतिक्रमण हटाये बिना करा दिया गया सड़क का निर्माण
शक्तिनगर स्थित बालिका उच्च विद्यालय की चहारदिवारी से सटे यह अवैध निर्माण की नींव वर्षो पूर्व से रखी गयी है. लगभग 20 फीट की इस सड़क के आधे से अधिक जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. पांच वर्ष पूर्व आधे से भी कम बची जमीन पर नप द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया. सबसे बड़ी बात है कि जब उक्त स्थान पर काफी पहले से अतिक्रमण था तो वहां से नगर पर्षद द्वारा बिना अतिक्रमण हटाये सड़क का निर्माण कैसे करा दिया गया. मुहल्ले के कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि नगर पर्षद द्वारा केवल नोटिस भेजा जाता है. लेकिन, कार्रवाई कभी नहीं की जाती है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जमीन पर अवैध कब्जा करनेवालों मे कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो या तो नगर पर्षद के कर्मचारी हैं या फिर रसूखदार.
जांच कर होगी कार्रवाई
नप अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होने इस मामले को उपने संज्ञान में लेते हुए कहा कि अगर काफी दिनों से विद्यालय के आसपास अतिक्रमण हटवाने में नप द्वारा कोई कारवाई नहीं की गयी है वह सोमवार को खुद इन स्थानों की जांच करेंगे व दोषी लोगों पर कारवाई करते हुए उनपर एफआइआर भी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement