Advertisement
नकली गुलाब जल के साथ स्टीकर बरामद
1460बोतल नकली गुलाब जल 8544नकली स्टीकर बरामद कुदरा. स्थानीय थाना के बाजार स्थित चकिया मुहल्ला में गुरुवार को दिल्ली से आयी डाबर कंपनी की टीम ने 1460 नकली गुलाब जल व नकली 8544 स्टीकर को छापेमारी कर बरामद किया. इस मामले में कुदरा थाना में दुकानदार के विरुद्ध कंपनी के अधिकारी कपिल कुमार द्वारा कॉपी […]
1460बोतल नकली गुलाब जल
8544नकली स्टीकर बरामद
कुदरा. स्थानीय थाना के बाजार स्थित चकिया मुहल्ला में गुरुवार को दिल्ली से आयी डाबर कंपनी की टीम ने 1460 नकली गुलाब जल व नकली 8544 स्टीकर को छापेमारी कर बरामद किया.
इस मामले में कुदरा थाना में दुकानदार के विरुद्ध कंपनी के अधिकारी कपिल कुमार द्वारा कॉपी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाने में डाबर कंपनी के जांचकर्ता कपिल कुमार द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सूचना मिली थी कि कुदरा बाजार के चकिया मुहल्ला में नकली गुलाब जल बेचा जा रहा है.
थाना के सहयोग से बाजार निवासी मोहम्मद इदरीश के घर में छापेमारी की गयी, जहां से 59 एमएल के बोतल में 1460 शीशा के बोतल में नकली गुलाब जल व 8544 नकली स्टीकर बरामद किया गया. दुकानदार फरार हो गया. थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement