18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : बीपीएससी से चयनित 795 शिक्षकों को होली का तोहफा, मिला नियुक्ति पत्र

बीपीएससी द्वारा तृतीय चरण के तहत जिले में चयनित 795 शिक्षकों को सरकार द्वारा होली के ठीक पहले बड़ा तोहफा दिया. बीपीएससी द्वारा चयनित सभी शिक्षकों को रविवार को शहर के टाउन हाइस्कूल में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मो जमा खां, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, भभुआ विधायक भरत बिंद व जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

भभुआ नगर. बीपीएससी द्वारा तृतीय चरण के तहत जिले में चयनित 795 शिक्षकों को सरकार द्वारा होली के ठीक पहले बड़ा तोहफा दिया. बीपीएससी द्वारा चयनित सभी शिक्षकों को रविवार को शहर के टाउन हाइस्कूल में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मो जमा खां, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, भभुआ विधायक भरत बिंद व जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इधर औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाते ही शिक्षिका सरिता, मुकेश, सृष्टि नाहिदा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के चेहरे खिल उठे. नियुक्ति पत्र पाने के बाद शिक्षक शिक्षिकाएं फूले नहीं समा रहे थे. गौरतलब है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी नहीं रह जाये इसके लिये सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा चयन के बाद विद्यालयों में करायी गयी है. इसी कड़ी के तहत बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण के तहत चयनित शिक्षकों काे नियुक्ति पत्र वितरित किये गये. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां ने कहा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य का दायित्व गुरुओं के कंधों पर होता है, सभी शिक्षकों को छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए, ताकि छात्रों में पढ़ाई के प्रति लगन पैदा हो और एक कामयाब इंसान बन सकें. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा वर्तमान सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, ताकि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी ना रह जाये व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके. साथ ही कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति के साथ कॉलेज, मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं. कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं को स्नातक तक की पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती थी, जिसे देखते हुए अधौरा प्रखंड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज खोला जा रहा है. वहीं चैनपुर में मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. श्रम संसाधन मंत्री संतोषी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के प्रति गुरुओं की भूमिका अहम होती है, आप सभी लोग गुरु बन गये हैं विद्यालय में योगदान करने के बाद छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें और अपने कर्तव्य निर्वहन करें. मेरी सरकार भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कटिबद्ध है. मेरी सरकार में विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति करायी गयी है. मोहनिया विधायक का संगीता कुमारी व भभुआ विधायक भरत बिंद ने भी अपने संबोधन से शिक्षक शिक्षिकाओं की हौसला अफजाई किया. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार ने किया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडे, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन सहित कई अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के संबोधन का दिखाया गया लाइव टेलिकास्ट शहर के टाउन हाइस्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन का लाइव प्रसारण बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिखाया गया. इनसेट सीएम का होता रहा संबोधन, मंत्री जी स्टेज पर लेते रहे खर्राटे भभुआ नगर. बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण के तहत चयनित शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह खर्राटे लेते दिखे. मंत्री खर्राटे लेने के साथ इस तरह निद्रासन में डूब गये थे कि मीडिया टीम भी खर्राटे ले रहे मंत्री की तस्वीर अपने कमरे में कैद करने से नहीं रोक सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel