भभुआ नगर : समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने किया. उद्घाटन के मौके पर डीएम ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में अहम भागीदारी महिलाओं की होनी चाहिए. डीएम ने मतदान में शत-प्रतिशत भाग लेने के लिए लोगों से अपील की. ताकि एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके.
Advertisement
मजबूत लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी अहम : डीएम
भभुआ नगर : समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने किया. उद्घाटन के मौके पर डीएम ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में अहम भागीदारी महिलाओं की होनी चाहिए. डीएम ने मतदान में […]
एसपी, एडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित दिव्यांग आइकॉन रेनू देवी व मतदाता आइकॉन अनुराधा रस्तोगी ने भी गीत व कविता के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया. संचालन जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने किया.
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों व कर्मियों ने शपथ ली कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे. मौके पर जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी ने 60 नये मतदाताओं को पहचान पत्र दिया.
इस पर डीएम ने कहा कि 2018 से अब तक जिले में 17210 नये मतदाता बनाये गये हैं. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1096581 है. इसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 576367 व महिला मतदाताओं की संख्या 520200 है, व 14 अन्य मतदाता हैं. कार्यशाला के मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीपी अरोड़ा के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट प्रसारण हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement