भभुआ (कैमूर) : दत्तक ग्रहण संस्थान में नौ माह के अनुप्रिया नामक बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के आधार पर बाल संरक्षण इकाई कैमूर के सहायक निदेशक से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की है.
बता दें कि विगत 10 नवंबर को प्रभात खबर में ‘नौ माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, डीएम ने दिये जांच के आदेश’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद समाज कल्याण विभाग के निदेशक सह उपाध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण समिति पटना राजकुमार ने सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई कैमूर को पत्र लिख चार बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है. निदेशक द्वारा सहायक निदेशक को लिखे गये पत्र में जिन बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की गयी है, उसमें घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज, संस्थान के कर्मियों की दैनिक कार्य अवधि, उपस्थिति, दिवंगत बच्ची अनुप्रिया की फाइल व दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी मांगी गयी है.