28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की समस्या पर किया रोड जाम

मानपुर : मौसम के बदलाव के साथ पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने के कारण गुस्साये किसानों ने गुरुवार को मानपुर- टेउसा मुख्य मार्ग को भोरे गांव के पास जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. इधर, रोड जाम की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने के एसआइ विजय प्रसाद व सूर्यवीर कुमार गुप्ता दलबल […]

मानपुर : मौसम के बदलाव के साथ पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने के कारण गुस्साये किसानों ने गुरुवार को मानपुर- टेउसा मुख्य मार्ग को भोरे गांव के पास जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. इधर, रोड जाम की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने के एसआइ विजय प्रसाद व सूर्यवीर कुमार गुप्ता दलबल के साथ भोरे गांव पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित किया.

इधर, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जूनियर इंजीनियर अमित कुमार भी पहुंचे व जाम कर रहे किसानों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. जाम से सबसे अधिक नुकसान स्कूली बच्चों को उठाना पड़ा. लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
तपसी, भोरे व मीरगंज के किसानों ने किया प्रदर्शन
मीरगंज के किसान रवींद्र सिंह ने बताया कि धान की फसल रोपने से लेकर उपजाने तक पर्याप्त रूप से बिजली नहीं मिल रही है. कभी तार गिरने की समस्या, तो कभी लो वोल्टेज की समस्या से किसानों के खेतों में पटवन नहीं हो रहा है.
धान की फसल तेज धूप के कारण झुलस रही है. इधर, जेई अमित कुमार ने बताया कि बिजली के जर्जर पोल व तार को बदलने का काम चल रहा है. विभाग एक दो दिनों के अंदर बिजली आपूर्ति करने का भरपूर प्रयास में लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें