कर्मनाशा/दुर्गावती (कैमूर) : दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआं गांव के पास एनएच दो पर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक सब्जी लदा ट्रक पलट गया. इसमें अपने खेत पर जा रहा एक किसान की ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि, साथ रहे एक अन्य युवक घायल हो गया. वहीं, ट्रक पलटते ही चालक व खलासी गांव की ओर भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
Advertisement
खेत जा रहे किसान के ऊपर पलटा ट्रक, दबने से गयी जान
कर्मनाशा/दुर्गावती (कैमूर) : दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआं गांव के पास एनएच दो पर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक सब्जी लदा ट्रक पलट गया. इसमें अपने खेत पर जा रहा एक किसान की ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि, साथ रहे एक अन्य युवक घायल हो गया. वहीं, ट्रक […]
कोलकाता से सब्जी लोड कर ट्रक (HR 69D/0491) दिल्ली जा रहा था. जैसे ही ट्रक रोहुआ गांव के पास पहुंचा. उस समय तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रक सड़क के किनारे से अपने खेत जा रहे रोहुआ गांव निवासी किसान दीवान राम (63) के ऊपर पलट गया. वहीं रामजीत कुमार मामूली रूप से घायल हो गये.
ट्रक के पलटते ही चालक व खलासी रोहुआ गांव की ओर भागने लगे, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने निजी जेसीबी मंगा कर काफी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे किसान को बाहर निकाला और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में भर्ती कराया, जहां किसान दीवान राम की मौत हो गयी. कुछ देर बाद दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने चालक व खलासी को पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी हीरावती देवी ने ट्रक व चालक के ऊपर दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement