भभुआ सदर : भभुआ थानाक्षेत्र के कुंज गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने एक विवाहिता की हत्या जहर देकर कर दी. मृत महिला कुंज गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की पत्नी सुषमा देवी बतायी जाती है.
Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या
भभुआ सदर : भभुआ थानाक्षेत्र के कुंज गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने एक विवाहिता की हत्या जहर देकर कर दी. मृत महिला कुंज गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की पत्नी सुषमा देवी बतायी जाती है. इस मामले में मृत महिला के पिता शिवपुर मोहनिया निवासी देवकुमार सिंह ने टाउन थाने में मृत बेटी के पति जयप्रकाश […]
इस मामले में मृत महिला के पिता शिवपुर मोहनिया निवासी देवकुमार सिंह ने टाउन थाने में मृत बेटी के पति जयप्रकाश सिंह, ससुर अमरदेव सिंह, देवर रवि सिंह, देवरानी छवी सिंह और सास पर दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर जहर देकर हत्या करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पांच वर्ष पूर्व कुंज निवासी अमरदेव सिंह की बेटे जयप्रकाश सिंह से की थी.
शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी बेटी को अक्सर मायके से रुपये मांग कर लाने को लेकर प्रताड़ित किया जाता था. इस बीच उसकी तीन वर्ष और छह माह की बेटी भी हो गयी. लेकिन, ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करना नहीं छोड़े. कई बार इसको लेकर पंचायती भी हुई थी. लेकिन, दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाना जारी रहा. इस बीच उनके द्वारा बाइक का डिमांड करते हुए उनकी बेटी को मारापीटा जा रहा था.
इधर, मंगलवार को सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी को जहर दे दिया गया है. जब तक वे लोग पहुंचते तब तक उनकी बेटी दम तोड़ चुकी थी. उनकी बेटी के मौत होने के बाद उसका पति और ससुराल के अन्य लोग मौके से फरार हो गये. इधर, महिला की जहर देकर हत्या किये जाने की मिली सूचना पर टाउन थाने की पुलिस कुंज गांव पहुंच गयी. लेकिन, तब तक सभी आरोपित घर छोड़ भाग चुके थे.
पुलिस इसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल ले आयी. जहां, महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. महिला की जहर देकर हत्या करने के संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम का कहना था कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन, सभी नामजद आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये है जिनका पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement