चैनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन डीआरडीए अजय तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें सबसे अधिक बल सात निश्चय योजना पर दिया गया.
Advertisement
नल जल के अधूरे काम को पूरा करने का निर्देश
चैनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन डीआरडीए अजय तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें सबसे अधिक बल सात निश्चय योजना पर दिया गया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सात निश्चय योजना के […]
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का कार्य प्रारंभ किया गया. इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रारंभ होने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी थी कि अब पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा. लेकिन लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने वाला ये योजना आज खुद समस्याओं से घिर गया है.
चंद वार्डों को छोड़ दिया जाये तो अधिकतर वार्डों में ये योजना एक साल से भी अधिक समय से अधूरा पड़ा है. इस अधूरे योजना पर चिंता व्यक्त करते हुए डीआरडीए अजय तिवारी ने सभी पंचायत सचिवों को कार्य पूरा करने के लिए पिछले बैठक में तीन दिन का समय दिया गया था. लेकिन इस बार एक सप्ताह का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है. इस बैठक के दौरान बीडीओ राजेश कुमार, सुभाष चंद्र सिंह सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश
भभुआ नगर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल एवं पक्की गली गली के कार्य बीडीओ तेजी लाएं. उक्त बातें जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम नल जल योजना की समीक्षा बैठक के दौरान कही.
समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर जितने भी सरकारी भवन हैं उसमें सोखता लगाएं. वहीं जिन लोगों के शौचालय की सहायता राशि की भुगतान नहीं हो पाया है. उसका भुगतान करें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीडीसी केपी गुप्ता, डीपीआरओ विनोदानंद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement