पुसौली : कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव में शनिवार की शाम में एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी के दौरान उपजे विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जम कर लाठियां चलीं, जिसमें दोनों पक्ष के दो लोग घायल हो गये. घायलों में फकराबाद निवासी गुंजन कुमार व आफताब शाह बताये जाते हैं.
Advertisement
शादी में वीडियोग्राफी के दौरान मारपीट, दो घायल
पुसौली : कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव में शनिवार की शाम में एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी के दौरान उपजे विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जम कर लाठियां चलीं, जिसमें दोनों पक्ष के दो लोग घायल हो गये. घायलों में फकराबाद निवासी […]
जानकारी के अनुसार, फकराबाद में शनिवार की शाम पासवान टोला से एक बरात जा रही थी. इसी दौरान वीडियोग्राफी कर रहे युवक गुंजन कुमार व आफताब शाह के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. इसके बाद दोनों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट हुई. इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए कुदरा पीएचसी ले गये. यहां गुंजन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, फर्द बयान लेने पहुंची कुदरा पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए थाने लाया गया. इसमें रेफर किये हुए घायल को पूरी रात पुलिस द्वारा थाने में रखा गया. इधर, मारपीट के मामले में दोनों घायल द्वारा अलग अलग प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement