रामगढ़ : थाना क्षेत्र के बिदामनचक गांव से पिछले चार दिनों से लापता युवक के पिता ने थाने में गांव के ही 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. गुरुवार की दोपहर घर से शौच गये युवक को गांव के ही 10 लोगों द्वारा लाठी-डंडे से पीटने के बाद उसके गायब होने का मामला थाने में आया है. थाने को दिये आवेदन में विदामनचक निवासी उगन देव राम ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की दोपहर बेटा देवानंद राम घर से नहर की तरफ शौच के लिए जा रहा था,
Advertisement
बिदामनचक के 10 लोगों पर प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन
रामगढ़ : थाना क्षेत्र के बिदामनचक गांव से पिछले चार दिनों से लापता युवक के पिता ने थाने में गांव के ही 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. गुरुवार की दोपहर घर से शौच गये युवक को गांव के ही 10 लोगों द्वारा लाठी-डंडे से पीटने के बाद उसके […]
तभी गांव के मकसूदन राम, बबन राम, ललन राम, सदन राम, मोतीराम के पुत्र, विनोद राम, वीरेंद्र राम, मुन्नाराम, जीउतराम, दीपक राम, जितेंद्र राम सभी लाठी-डंडा लेकर मेरे बेटे को जान से मारने की नीयत से सड़क से दौड़ाने लगे. देवानंद द्वारा शोर मचाने पर पिता यदुवंश राम के साथ घटनास्थल की तरफ गये, किंतु आरोपितों ने हमें व पिताजी को धक्का देकर गिरा दिया, इसके बाद देवानंद को नहर के रास्ते दौड़ाते हुए काफी दूर तक ले गये. उसके बाद पिछले चार दिनों से मेरा बेटा घर नहीं पहुंचा.
मामले को लेकर थाने में आवेदन देने के लिए मन बनाया, तो सरपंच ओसियर गुप्ता ने केस करने से मना कर दिया. चार दिनों से काफी खोजबीन करने के बाद भी देवानंद का पता नहीं चला. पीड़ित ने थानाध्यक्ष से उक्त सभी लोगों पर कार्रवाई करने सहित देवानंद को सुरक्षित ढूंढ़ कर लाने की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया अभी बाहर में हैं. पीड़ित के आवेदन पर जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement