18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज से घर लौट रही छात्रा हुई बेहोश

बकरीद में 81 संवेदनशील स्थलों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी जगजीवन स्टेडियम में अदा की जायेगी मुख्य नमाज भभुआ : चांद दिखायी दिये जाने के बाद जिले में बुधवार को संभावित रूप से मनाये जाने वाले बकरीद को लेकर भभुआ अनुमंडल के 81 संवेदनशील स्थलों पर एसडीएम भभुआ के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी व […]

बकरीद में 81 संवेदनशील स्थलों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी

जगजीवन स्टेडियम में अदा की जायेगी मुख्य नमाज
भभुआ : चांद दिखायी दिये जाने के बाद जिले में बुधवार को संभावित रूप से मनाये जाने वाले बकरीद को लेकर भभुआ अनुमंडल के 81 संवेदनशील स्थलों पर एसडीएम भभुआ के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. भभुआ अनुमंडल में विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए दो अनुमंडल नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं. बकरीद की मुख्य नमाज मुख्यालय के जगजीवन स्टेडियम में अदा की जायेगी.
बकरीद को लेकर भभुआ अनुमंडल के 81 संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल सहित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसे लेकर एसडीएम भभुआ व एसडीपीओ भभुआ के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश निर्गत कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि त्योहार पर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की चेष्टा असामाजिक तत्वों द्वारा की जा सकती है. इसे देखते हुए अप्रत्याशित घटनाओं से निबटने के लिए, सांप्रदायिक सौहार्द व शांति बनाये रखने के लिए अनुमंडल के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है. इनकी ड्यूटी सुबह छह बजे से लेकर पर्व के समापन तक लगी रहेगी. सुबह साढ़े आठ बजे मुख्यालय के जगजीवन स्टेडियम में बकरीद की मुख्य नमाज अदा की जायेगी.
एसपी ने थाना प्रभारियों को किया अलर्ट
रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही 30 रुपये की अवैध वसूली !
इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अगर ऐसा मामला है तो गलत है. इसकी जांच की जायेगी. जांच में सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
इस संबंध में बीएओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है तो पूछताछ की जायेगी कि रजिस्ट्रेशन करानेवाले किसानों से क्यों पैसे लिये जा रहे हैं. इस पर रोक लगायी जायेगी. विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें