Advertisement
चार खनन प्रवर्तन पदाधिकारियों पर डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा
विकास कुमार भभुआ कार्यालय : कैमूर जिले के समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर तैनात खनन विभाग के चार प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा पकड़े गये बालू लदे ट्रकों को यार्ड में खड़ा कराये जाने के बाद बगैर जुर्माना लिये छोड़े जाने का मामला सही पाया गया है. ये चारों पदाधिकारी व्यक्तिगत लाभ के लिए लगातार पकड़े गये ट्रकों […]
विकास कुमार
भभुआ कार्यालय : कैमूर जिले के समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर तैनात खनन विभाग के चार प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा पकड़े गये बालू लदे ट्रकों को यार्ड में खड़ा कराये जाने के बाद बगैर जुर्माना लिये छोड़े जाने का मामला सही पाया गया है. ये चारों पदाधिकारी व्यक्तिगत लाभ के लिए लगातार पकड़े गये ट्रकों को बगैर जुर्माना लिये छोड़ने का गोरखधंधा कर सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे थे. पिछले दिनों मीडिया द्वारा पकड़े गये बालू लदे ट्रकों को बगैर जुर्माने के छोड़े जाने के मामले का खुलासा किये जाने के बाद उक्त मामले की जांच कर रहे मोहनिया एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है.
जांच में एसडीएम ने मामले को सही पाया है. साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि खनन विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा सिर्फ एक ट्रक को ही बगैर जुर्माना लिये नहीं छोड़ा गया, बल्कि ऐसे कई ट्रकों को बगैर जुर्माने लिये व्यक्तिगत लाभ के लिए छोड़ा गया है. एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में खनन विभाग के चार प्रवर्तन पदाधिकारी मोहम्मद जमील अहमद खां, योगेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद सतार सैफ व हृदय नारायण सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा डीएम को की है.
गौरतलब है कि विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों ने मोहनिया चेकपोस्ट पर स्थित खनन विभाग के यार्ड से वहां के पदाधिकारियों द्वारा बगैर जुर्माना लिये पकड़े गये ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को छोड़े जाने का मामला उजागर किया गया था. इसके बाद डीएम ने मामले की जांच का जिम्मा एसडीएम मोहनिया शिव कुमार राउत व सीओ राकेश कुमार को दिया था. दोनों अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है.
डीएम को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में एसडीएम ने लिखा है कि पिछले 21 जून को खनन विभाग के स्कॉर्पियो BR 02 AF 8111 से प्रवर्तन पदाधिकारी मोहम्मद जमील अहमद खां व योगेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और धर्मकांटा कराने के नाम पर गार्ड से UP 65 ET 0811 नंगर के ट्रक को यार्ड से निकालने का आदेश दिया और उससे बगैर जुर्माना लिये छोड़ दिया.
वहीं, एक जुलाई को खनन विभाग की टवेरा गाड़ी BR 45 P 0644 जिस पर प्रवर्तन पदाधिकारी मोहम्मद सतार सैफ व हृदय नारायण सिंह चलते हैं, उनका चालक UP 67 AT 0711 नंबर के बालू लदे ट्रक का कागजात लेकर पहुंचा और यार्ड में तैनात गार्ड से कहा कि ट्रक को प्रवर्तन पदाधिकारी अब्दुल सतार सैफ व हृदय नारायण सिंह ने छोड़ने का आदेश दिया है.
इसके बाद ट्रक से बगैर जुर्माने लिये छोड़ दिया गया. गार्ड के बयान व सीसीटीवी फुटेज से दोनों ट्रकों को प्रवर्तन पदाधिकारियों की मौजूदगी एवं सहमति से छोड़े जाने के मामले की पुष्टि होने के बाद एसडीएम ने चारों प्रवर्तन पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की है. साथ ही रिपोर्ट में लिखा है कि प्रवर्तन पदाधिकारी सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चुना लगातार लगा रहे थे.
मांगा गया स्पष्टीकरण
इस मामले में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है. जांच रिपोर्ट में खनन विभाग के चारों प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा निजी लाभ के लिए बगैर जुर्माना लिये पकड़े गये ट्रकों को छोड़े जाने का मामला सही पाया गया है. इसके बाद उक्त चारों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट के साथ खनन विभाग के प्रधान सचिव को लिखा जा रहा है. साथ ही स्थानीय प्रशासन की तरफ से तैनात कर्मियों को भी वहां से हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement